परियोजनाओं में देरी पर होगी कड़ी कार्रवाई


भदोही। आयुक्त विंध्याचल मंडल व नोडल अधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने सोमवार को जिला अस्पताल ज्ञानपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं डेंगू की रोकथाम व बचाव के सम्बंध मेंतैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, डेंगू वार्ड, पिकू वार्ड आदि का गहन निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल में बनरहेआॅक्सीजन प्लांट का निरीक्षण भी किया। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया कि आॅक्सीजन प्लांट के पास जो गंदगी है उसे तत्काल साफ करवा के वहां पर पेड़ पौधे लगाए जाएं। मंडलायुक्त ने वहां आए मरीजों से बात चीत कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। आयुक्त ने ज्ञानपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 का निरीक्षण किया और अधिशाषी अधिकारी को निर्देश दिया कि घरों में से निकले कूड़ा को फेंकने के लिए डस्टबिन अवश्य रखवाएं। मंडलायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय लखनो का निरीक्षण करते बच्चों के साथ बैठकर खाना खाया और खाने की गुणवत्ता को भी चेक किया। उन्होंने खाने की गुणवत्ता को और सुधारने का निर्देश दिया। इसके पश्चात उन्होंने क्लास में जाकर बच्चों से बातचीत की और उनके ज्ञान का स्तर परखा।वहां उन्होने दो बच्चों से 12 और 13 का पहाड़ा पूछा। बच्चों द्वारा सही सही पहाड़ा सुनाने पर उन्होंने अध्यापकों की तारीफ की और बच्चों को 1000रु. का उपहार दिया।
मंडलायुक्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने सभी 50 लाख के ऊपर की परियोजनाओं के संबंध में यह निर्देश दिया कि सभी कार्य 30 दिसंबर तक अवश्य पूर्ण कर लिए जाएं। उन्होंने सीएनडीएस, यूपीपीसीएल, जल निगम एवं पीडब्ल्यूडी आदि कार्यदायी संस्थाओं से समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी भी कार्य में देरी और लापरवाही हुई तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, मुख्य विकास अधिकारीभानू प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।