टिन शेड पर पेड़ गिरने से सो रहे अधेड़ की मौत


उज (भदोही)। क्षेत्र के सुरियावां थाना क्षेत्र के कुशौड़ा निवासी बृजलाल गौतम (उम्र 57) की बृहस्पतिवार के रात्रि में चक्रवाती तूफान आने से टीन शेड ऊपर गिरने से दबकर मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि बृजलाल गौतम अपने भतीजे सर्वजीत गौतम के ससुराल बनी डीह, थाना रामपुर, जौनपुर गए थे। बृहस्पतिवार को सायंकाल खा पीकर टीन शेड के नीचे सोने चले गए। रात में अचानक चक्रवाती तूफान आने से विशालकाय पेड़ गिर गया जिसके चलते दब गये और घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही परिजन बनी डीह रवाना हो गए। मृतक बृजलाल परदेस में जीविकोपार्जन करते थे। इनके पास कोई संतान नहीं है, थानाध्यक्ष विजय प्रताप ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का निरीक्षण किए।