24 घंटे में 31 हजार नए मामले, 282 मौतें, 97.77 प्रतिशत पहुंचा पर रिकवरी रेट


 देश में बीते दिनों कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही थी. इसके अलावा रिकवरी रेट में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. हालांकि पिछले 24 घंटे में 22 सितंबर के मुकाबले कोरोना के नए मामलो में आज (गुरुवार) को बढ़त देखी गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 31,923 नए केस सामने आए हैं, जो कल यानी 22 सितंबर को जारी आंकड़ों के मुकाबले 18.4 फीसदी अधिक हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,35,63,421 हो गई. वहीं एक दिन में 282 मरीजों की मौत के साथ मरने वालों की संख्‍या 4,46,050 पहुंच गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी कोविड के ताजा आंकड़े

बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस31,923
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए मरीज31,990
पिछले एक दिन में हुई कुल मौतें282
भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या3,01,640
अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा3,35,63,421
अब तक ठीक हुए कुल मरीज3,28,15,731
कोरोना से मृतकों का कुल आंकड़ा4,46,050

सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी

वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या में 349 लोगों की कमी आई है. एक्टिव केसेज़ की गिनती अब 3,01,640 रह गई है, जो 187 दिन में सबसे कम है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 5 राज्यों से 86.53 प्रतिशत नए मामले कोविड के मामले सामने आए हैं. जिसमें अकेले केरल में 61.63 फीसदी केसेज पाए गए.

मंत्रालय ने बताया कि देश में बीते एक दिन में 31,900 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर गए हैं. इस दौरान मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.77 प्रतिशत दर्ज की गई, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे सर्वाधिक है.

केरल में सबसे अधिक मौतें

वहीं केरल में बीते एक दिन में सबसे ज्यादा 19,675 नए मामले रिकॉर्ड गए हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र में 3,608 केस, तमिलनाडु में 1,682, मिजोरम में 1,294 और आंध्र प्रदेश में 1,365 नए केसेज दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना महामारी से 282 मरीजों की जान गई है. इसमें सबसे अधिक केरल में 142 कोविड मरीजों ने दम तोड़ा है वहीं, महाराष्ट्र में एक दिन में 48 कोविड मरीजों की मौत हुई है.

कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 83 करोड़ के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को 71,38,205 लोगों का टीकाकरण किया गया. इसके साथ ही देश में अब तक Covid-19 टीकों की 83 करोड़(83,39,90,049) से अधिक खुराक दी जा चुकी है.