योग साधकों का 38 सदस्यीय दल काशी पहुंचा, हुआ भव्य स्वागत


वाराणसी(काशीवार्ता)। जाने माने योगाचार्य नवनीत शर्मा आज अपने दो दिनी काशी प्रवास के लिए शिवगंंगा एक्सप्रेस ट्रेन से नई दिल्ली से बनारस स्टेशन पहुंचे। श्री शर्मा के साथ उनके साथी विनोद कुमार जायसवाल, देव कुमार मौर्य, अनूप महेश्वरी व अन्य साधकों का 35 सदस्यीय दल भी शामिल रहा। स्टेशन पर उतरते ही यहां काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी देवेंद्र मिश्रा व उनके दो सहयोगियों ने मंत्रोच्चार के साथ स्टेशन पर पधारे सभी सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया, साथ ही बाबा विश्वनाथ के प्रसाद स्वरुप ऊँ नम: शिवाय मुद्रित अंगवस्त्रम व रुद्राक्ष का माला भी दिया। योगाचार्य का काशी भ्रमण का 2 दिन का कार्यक्रम है। वे काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद गंगा आरती में शामिल होंगे और सारनाथ के दर्शन भी करेंगे। बता दें आचार्य जी बदरपुर जिला दिल्ली हरियाणा पंजाब राजस्थान मे 25 वर्षों से जिले में योग के कार्यों को देखते हुए सैकड़ों छोटी बड़ी योग कक्षाओं का मार्गदर्शन करते हैं। इनके माध्यम से हजारों बीमार लोगों ने अपनी बीमारी से छुटकारा पाया है। बनारस स्टेशन पर स्वागत करने वालों में सुशील सिंह, डा. केके शर्मा, रत्नेश राय, आशीष सिंह, व अरविंद प्रमुख रुप से शामिल रहे।