सोनभद्र जिले में दो जगहों पर हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं पांच लोग जख्मी हुए हैं। राबर्ट्सगंज-मिर्जापुर मुख्य मार्ग पर सदर कोतवाली के बगही गांव के पास मंगलवार की सुबह सवारियों से भरे टेंपो और कार में भिड़ंत हो गई। हादसे में टेंपो सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। इसमें तीन की हालत गंभीर है।
उधर, म्योरपुर क्षेत्र स्थित आश्रम मोड़ के पास मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर मंगलवार की भोर में ट्रक से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद मौके से ट्रक चालक फरार हो गया। बताया जा रहा कि मृतक ट्रक का खलासी था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कार टेंपो की भिड़ंत में दो वृद्धों की मौत
बगही गांव के पास कार व टेंपो की भिड़ंत के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। खैराही गांव से सवारियों को लेकर टेंपो मंगलवार की सुबह राबर्ट्सगंज की ओर जा रहा था। बगही गांव के पास सामने से आ रही कार ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टेंपो सवार सड़क पर गिर गए। हादसे में राजू (30) पुत्र नईम निवासी खैराही, रामवृक्ष यादव (65) निवासी मदार की मौत हो गई। वहीं ललिता (35) पत्नी हरिदास निवासी मदार, सलमान (20) पुत्र मकसूद, रघुनंदन (25) पुत्र मुरली निवासी खैराही, इंद्रेश (16) पुत्र बृजेश बारी महेवां, रियाज (18) पुत्र जमालुद्दीन निवासी पगिया घायल हो गए।
सदर कोतवाली प्रभारी सत्यनारायण मिश्र, इंस्पेक्टर क्राइम विद्यासागर भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने सलमान, रघुनंदन और ललिता को वाराणसी रेफर कर दिया। इस घटना से मृतकों और घायलों के परिजनों में कोहराम मचा है।
युवक की मौत के बाद चालक ट्रक छोड़कर भागा म्योरपुर क्षेत्र स्थित आश्रम मोड़ के पास मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर ट्रक से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद मौके से ट्रक चालक फरार हो गया। बताया जा रहा कि मृतक ट्रक का खलासी था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस के अनुसार, भोर में करीब चार बजे ट्रक का चालक वाहन को बैक करने लगा। इसी वक्त सड़क पर सो रहा एक युवक ट्रक के नीचे आ गया। कुचलकर उसकी मौत हो गई। मौत की जानकारी होते ही ट्रक को छोड़कर चालक भाग गया। प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि मृतक ट्रक का खलासी था। चालक और खलासी ट्रक खड़ा कर आराम कर रहे थे। मृतक खलासी ट्रक से उतरकर सड़क के किनारे सो गया था। थानाध्यक्ष अश्विनी तिवारी का कहना है कि शव की पहचान कराई जा रही है। जांच की प्रथम दृष्टया पता चला है कि मृतक ट्रक का खलासी था।