UP: महामारी एक्ट के तहत दर्ज केस खत्म करने की तैयारी में योगी सरकार, गृह विभाग को दिए निर्देश


पिछले 24 घंटे में 13 नए संक्रमित मरीज

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में जारी सतत प्रयासों से कोरोना की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। आज 31 जनपदों में एक भी एक्टिव केस नहीं है, जबकि 21 जिलों में एक-एक एक्टिव केस शेष हैं। पिछले 24 घंटे में हुई 1 लाख 73 हजार 377 सैंपल की टेस्टिंग में 66 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया। कुल 13 नए संक्रमित मरीज पाए गए। इस अवधि में 7 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

यूपी चुनाव से पहले बसपा को बड़ा झटका, पूर्व MP और मायावती के करीबी BSP नेता वीर सिंह सपा में शामिल

प्रदेश में कोविड के 159 एक्टिव केस

उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 159 रह गई है। अब तक 16 लाख 86 हजार 804 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने दूसरे प्रदेशों से आ रहे लोगों की समुचित जांच के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 10 करोड़ 91 लाख 52 हजार 448 कोविड वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। 8 करोड़ 75 लाख लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। यह टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी के 59 फीसदी से ज्यादा है। 2 करोड़ 16 लाख से अधिक लोगों ने टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरे डोज के लिए पात्र लोगों को समय से टीकाकवर दिया जाए। वैक्सीन की उपलब्धता बनाए रखने के लिए भारत सरकार से सतत संवाद-संपर्क बनाए रखें।

पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों के लिए दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी ने कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम को निर्देश दिया कि आगामी 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ आगमन के सिलसिले में सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं और कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों के लिए आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य की जाए।