गाजीपुर (काशीवार्ता)।साढ़े चार वर्ष के इंतजार के बाद जब सदर विधायक डा. संगीता बलवंत सहकारिता राज्यमंत्री बनकर पहली बार लहुरीकाशी की धरती पर पहुंची तो उनका स्वागत सिर्फ भाजपाइयों ने ही नहीं किया, बल्कि भगवान इंद्र ने झमाझम बारिश करके भींगो दिया। भारी बारिश के बाद भी भाजपा कार्यकतार्ओं का उत्साह कम नहीं हो रहा था। अपने स्वागत से अभिभूत डा. संगीता बलवंत ने मंत्री बनाने का पूरा श्रेय यहां के पूर्व सांसद एवं जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को दिया। संगीता बलवंत ने बयान जारी करके कहा कि मैंने शपथ के तुरंत बाद महामहिम से बात करके आशीर्वाद प्राप्त किया। आज जो भी कुछ हूं उन्हीं के बदौलत हूं और रहूंगी। उन्होंने स्वागत समारोह के दौरान कहा कि गाजीपुर में सहकारी के क्षेत्र में क्रांति लाने की जरूरत है।
उन्होंने आगे कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में पूरे प्रदेश में 16 जिले कमजोर हैं और उनमें गाजीपुर भी है। मैं विश्वास दिलाती हूं कि कम समय में सहकारिता को जिले में और सुदृढ़ करूंगी। नगर के बंशी बाजार में अपने स्वागत समारोह में दोपहर से ही कार्यकतार्आंे की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। बारिश के बीच सिधौना से लेकर शहर तक जगह-जगह स्वागत किया गया। लोगों का आभार व्यक्त करते हुए संगीता ने कहा कि प्रधानमंत्री और सीएम योगी ने नारी सशक्तिकरण का जो नारा दिया था, उसका जीता जागता उदाहरण गाजीपुर है। कहा कि आज माफिया जेल के अंदर या प्रदेश के बाहर है। ऐसा भय मुक्त प्रदेश योगी जी ने दिया है। जमानियां विधायक सुनीता सिंह ने भी संगीता बलवंत का स्वागत किया। देखा जाए तो सुनीता के अलावा कोई भी जनप्रतिनिधि संगीता के स्वागत में नहीं दिखा। इसकी भी चर्चा राजनीतिक गलियारे में होती रही। इसका सीधा असर आगामी विधानसभा चुनाव में पड़ेगा। अगर भाजपाई अभी से नहीं संभले तो। इसके साथ ही सदर प्रभारी विधानसभा केदारनाथ सिंह आदि लोगों ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, नपा चेयरमैन सरिता अग्रवाल, कृष्णबिहारी राय, बृजनंदन सिंह, किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष विजय यादव, कोआपरेटिव चेयरमैन सर्वजीत सिंह, उपाध्यक्ष श्यामराज तिवारी, अखिलेश सिंह, जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय, प्रवीण सिंह, मीडिया प्रभारीर शशिकांत शर्मा रमेश सिंह, सुनील सिंह आदि रहे। संचालन विनीत शर्मा ने किया।