वाराणसी (काशीवार्ता)। राजकीय आयुर्वेद कॉलेज, चौकाघाट में आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में 1 अक्टूबर को स्वर्णप्राशन कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें 249 बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया गया। आयुर्वेद कॉलेज की प्राचार्या प्रो० नीलम गुप्ता के निर्देशानुसार कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. संजय पांडेय द्वारा धन्वंतरि पूजन किया गया। कैम्प का आयोजन कौमारभृत्य (बालरोग) विभाग के डॉ.अश्विनी कुमार गुप्ता एवं डॉ .रुचि तिवारी द्वारा किया गया, जिसमें जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के पुत्र को स्वर्ण प्राशन की बूँद पिलाकर शुभारम्भ किया गया।
बाल रोग विभाग के एल टी अभय तिवारी,डा. सौम्या द्विवेदी, जे. आर. डा. शशिकला द्विवेदी, डा. नेहा बरनवाल, डा. निशु सिंह, डा. विरेन्द्रवर्मा, डा. कमलेश बरनवाल आदि की सहभागिता से इस पुष्य नक्षत्र में स्वर्णप्राशन की बूँदे पिलायी गई। कैम्प में अखण्ड प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे। स्वर्णप्राशन से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। बुद्धि एवं स्मरणशक्ति को बल प्रदान करता है एवं सभी सामान्य, जटिल तथा संक्रामक रोगों को होने से रोकने में यह अत्यधिक रूप से कारगर है।