‘अब आरोप लगेंगे कि मैंने नया घर देकर गुनाह कर दिया’, 75000 लाभार्थियों को घर की चाबी सौंपकर बोले पीएम


लखनऊ, : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के 75,000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाई-यू) के तहत निर्मित घरों की चाबियां डिजिटली सौंपीं। इस दौरान पीएम मोदी ने यूपी की 10 स्मार्ट सिटी की 75 सफल कहानियों की कॉफी टेबल बुक का भी डिजिटली विमोचन किया। इसके अलावा स्मार्ट सिटी मिशन और अमृत मिशन में 4,737 करोड़ रुपए की लागत की कुल 75 परियोजनाओं का डिजिटली लोकार्पण और शिलान्यास किया।

‘मोदी ने गुनाह कर दिया’

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी (पीएमएवाई-यू) घरों के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी की। इस दौरान एक महिला लाभार्थी से वर्चुअली बात करते हुए मोदी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब आरोप लग सकते हैं कि मोदी ने गरीबों को मकान देकर गुनाह कर दिया।

पीएम ने महिला लाभार्थी से की बात

हुआ यूं कि जब पीएम मोदी नया घर पाने वाली लाभार्थी महिला से बात करते रहे थे तो उन्होंने पूछा कि अब जब नया घर बन गया है तो रिश्तेदारों का भी आना जाना लगा रहेगा और खर्चा भी बढ़ गया होगा, जिसका जवाब देते हुए महिला ने कहा कि ये तो हैं। महिला ने बताया कि पहले के मुकाबले अब रिश्तेदार ज्यादा घर आने लगे हैं।

महिला का जवाब को सुनने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि फिर रिश्तेदार घर आते हैं तो खर्चा भी बढ़ गया। फिर पीएम ने मजाक में कहा कि अब गरीबों का खर्चा बढ़ गया तो ऐसे में आरोप भी लग सकते हैं कि मोदी ने गरीबों को घर देकर गुनाह कर दिया।

PM नरेंद्र मोदी आज Lucknow में, ‘न्यू इंडिया अर्बन कॉन्क्लेव’ का उद्घाटन

’50 लाख से ज्यादा घर बनाकर सौंपे’

इसके अलावा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे इस बात की खुशी होती है कि देश में पीएम आवास योजना के तहत जो घर दिए जा रहे हैं, उनमें 80% से ज्यादा घरों पर मालिकाना हक महिलाओं का है या फिर वो ज्वाइंट ओनर हैं। 2014 के बाद से हमारी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत शहरों में 1 करोड़ 13 लाख से ज्यादा घरों के निर्माण की मंजूरी दी है। इसमें से 50 लाख से ज्यादा घर बनाकर गरीबों को सौंपे भी जा चुके हैं।’