नवरात्र के दौरान गर्भ गृह में चरण स्पर्श पर रोक


मिर्जापुर (काशीवार्ता)। बुधवार की मध्य रात्रि से प्रारम्भ होने वाले शारदीय नवरात्र मेला के तैयारियों के प्राशासनिक भवन विन्ध्याचल में मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने पण्डा समाज के पदाधिकारियो व स्थानीय लोगो के साथ बैठक कर नवरात्र मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने कहा कि दूर दराज सें आने वाले यात्रियो के साथ चढ़ावे को लेकर किसी पण्डा द्वारा जोर जबरदस्ती न किया जाये इसके लिये पण्डा समाज के सभी पदाधिकारी अपने समाज के लोगो को नियंत्रण में रखते हुये मर्यादित ढंग से श्रद्धालुओं को दर्शन कराने हेतु अवगत करायें। प्रशासनिक अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट बिना अपने रिलीवर के आये हुये मेला से बाहर नहीं जायेंगे। नवरात्र के दौरान चरणस्पर्श पर पूरी तरह से रोक रहेंगी यह सभी के लिये लागू होगा कोई भी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी अपने जानने वालों को चरण स्पर्श नहीं करायेगा। दर्शनार्थियों को प्रसाद इत्यादि की दुकानों से अधिक धन इत्यादि ले लेने की खबरें आती रहती हैं, इसलिए सभी दुकानों पर होटल व धर्मशालाओं में भी मूल्य सूची सार्वजनिक होनी चाहिए । मेला क्षेत्र के सभी दुकानदारो को भी निर्देशित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि सभी दुकानदार अपने दुकानों के सामने साफ-सफाई सुनिश्चित करेंगे तथा डस्टबिन रखेंगें। उन्होने कहा कि प्रसाद बेचने वाले दुकानदार नगर मजिस्ट्रेट एवं दुकानदारों की संयुक्त बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार प्रसाद मूल्य की सूची अपने दुकानों पर लगायेंगे तथा निर्धारित मूल्य पर ही दर्शनार्थियो को प्रसाद की बिक्री करेंगे। निर्धारित मूल्य से अधिक की बिक्री की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। गंगाघाटों पर बाहर से आने वाले अनजान लोगों को गुमराह कर लोग इधर उधर घुमा देते है, ऐसा कदापि नही होना चाहिए । कोरोना से भी सावधानी बरतें स्वयं सुरक्षित रखें और आने वालों को भी जागरूक करें । गंगानदी में जलस्तर काफी ज्यादा है, ऐसी स्थिति में नाव इत्यादि से कोई उस पार अथवा बैरिकेडिंग के बाहर जाकर स्नान न करें । पण्डासमाज समाज में अगर कोई भी मतभेद हो तो वह मन्दिर से दूर ही रहे । प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मन्दिर की छवि खराब करने वालों पर कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, संजय वर्मा, विनय कुमार सिंह, प्रभात राय, पंकज द्विवेदी, अवनीश कुमार मिश्रा, केजन गिरी, गुन्जन मिश्रा, भानु पाठक, राज मिश्रा, विभूति नारायण मिश्रा के अलावा अन्य सभी अधिकारी उपस्थित रहें।