अपराधियों की कसी जायेगी नकेल-एसपी


भदोही। नवागत पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने कहा जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिये अपराधियों की नकेल कसी जायेगी। कानून व्यवस्था से किसी को खिलवाड़ करने की छूट नहीं मिलेगी। चाहे व्यक्ति कितना भी प्रभावी हो यदि उसने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसकी जगह जेल होगी व कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिये लिये मिशन शक्ति और बुजुर्गों की सुरक्षा हेतु सवेरा योजना बनायी गयी है। यदि कहीं भी किसी प्रकार की शिकायत मिलती है तो उसका त्वरित निस्तारण किया जायेगा। इसके लिये डायल 112 को अधिक प्रभावी बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि थाने में फरियादियों की बात शालीनता से सुनी जाये और शिकायतों के निस्तारण हेतु प्रभावी कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा तेजी से बढ़ रहे साइबर क्राइम को रोकने के लिये अधीनस्थों को बेहतर तरीके से प्रशिक्षित किया जायेगा। कहा टाप टेन अपराधियों लुटेरों की सूची बनाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। एसपी ने सड़कों पर से अतिक्रमण हटाने के लिये भी कार्रवाई करने की बात कही, साथ जमानत पर जेल से बाहर आये अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने और आवश्यकता पड़ने पर उनके विरूद्ध विकधक कार्रवाई करने पर जोर दिया। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनकर निष्पक्षता से कार्रवाई की जाय। यदि कोई भी पुलिसकर्मी लापरवाह पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जायेगा।