वाराणसी(काशीवार्ता)। इस बार शारदीय नवरात्रि आज से शुरू हो गया। नवरात्र की तैयारियों को लेकर बाजार गुलजार है, खासकर पूजा पाठ से जुडे़ बाजार। मंदिर सज रहे हैं तो साथ में घर में भी तैयारियां हो रही है। पूजन सामग्री की दुकानों पर रौनक देखते बन रही है। काशी विद्यापीठ के गेट नम्बर 2 के बगल में स्थित कामधेनु पूजन भंडार के संचालक मनोज कुमार मुंडरा ने बताया कि यहां पूजा के नाम बताने पर ही सामग्री पैक हो जाती है। यहां धार्मिक अनुष्ठान, कर्मकांड, पूजा-पाठ, विवाह की सामग्री का अनुपम संग्रह है। होलसेल रेट का सामान रिटेल रेट में दिया जाता है और शुद्धता पर पूर्ण रुप से ध्यान रखा जाता है। ग्राहकों को एक ही स्थान पर सभी पूजा सामग्री उपलब्ध होती है। यहां पर ज्योतिष परामर्श, धार्मिक पुस्तकें, मूर्तियां तांबा और पीतल के वस्तुएं, भगवान के वस्त्र, श्रृंगार सामग्री रुद्राक्ष, ग्रह रत्न, जड़ी बूटियां, शुद्ध फलाहार एवं मेवे भी मिलते हैं तथा होम डिलीवरी भी उपलब्ध है।