मिर्जापुर में 25 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे मेडिकल कालेज का लोकार्पण


मिर्जापुर (काशीवार्ता)। स्थानीय सांसद केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को पिपराडाड़ में बने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मिर्जापुर के विकास के जो सपने देखे थे, उनमें एक इस मेडिकल कॉलेज के रूप में आज पूरा हुआ। इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 अक्टूबर को करेंगे। निरीक्षण में साथ रहे जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार से उन्होेंने कहा कि जो भी शेष काम हैं, उनको गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा कराएं। उन्होंने सांसद के रूप में पिछले कार्यकाल में जिन परियोजनाओं की शुरूआत मिजार्पुर में कराई थीं, अब एक-एक कर पूरी हो रहीं है। खुशी की बात है कि शिलान्यास के बाद लोकार्पण भी उनके ही कार्यकाल में हो रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिले में केंद्रीय विद्यालय और इंजीनियरिंग कॉलेज की भी स्थापना कराई। एक सैनिक स्कूल की स्थापना कराने का प्रयास कर रही हूं। उम्मीद है कि शीघ्र ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा। आने वाले दिनों में मिर्जापुर विकास के मामले में अग्रणी जिलों में शुमार होगा। निरीक्षण के दौरान राम लौटन बिंद, रामरक्षा बिंद, उदय पटेल, हेमंत बिंद,राधेश्याम पटेल, सुरेश पटेल, शंकर सिंह चौहान, अशोक पटेल, सुखराज पटेल, संतोष विश्वकर्मा, संतोष कुमार पटेल, विनोद कुमार बिंद, कुलदीप पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।
सांसद का पुतला फूंका
मिर्जापुर। अखिल भारतीय ब्राह्मण कल्याण संस्थान ब्लाक हलिया के अध्यक्ष अशोक मिश्रा के नेतृत्व में मंगलवार को हलिया बाजार में सोनभद्र के सांसद पकौड़ी लाल कोल द्वारा ब्राह्मण समाज के प्रति किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में उनका प्रतीकात्मक पुतला फूंका गया। इसके साथ ही तत्काल उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करके गिरफ्तारी की मांग की गई इस दौरान सैकड़ों विप्र बंधु उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम का नेतृत्व अखिल भारतीय ब्राह्मण कल्याण संस्थान के हलिया ब्लाक के अध्यक्ष अशोक मिश्रा ने किया।