वाराणसी: दवा दुकान को भी चोरों ने नहीं बख्शा, मेडिकल स्टोर से नकदी के साथ दवाएं भी चुरा ले गए


वाराणसी: मंडुवाडीह क्षेत्र के एक मेडिकल स्टोर का तोड़कर बीती रात चोरों ने नकदी और हजारों की दवाई और दूध पार कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है। क्षेत्र में चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही हैं। इससे पूर्व हुई कई चोरियां पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई हैं।

मंडुवाडीह चौराहे से लहरतारा की तरफ जाने वाले मार्ग पर सिद्धेश्वरी क्लीनिक व मेडिकल स्टोर है। शुक्रवार सुबह मेडिकल स्टोर मालिक अतुल मिश्रा निवासी तारकेश्वर नगर कॉलोनी मंडुवाडीह जब दुकान खोलने पहुंचे तो ताला शटर में लगा ताले को टूटा देखा। अंदर गया तो देखा कि सामान बिखरा पड़ा है। अतुल ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची मंडुवाडीह थाने की पुलिस ने छानबीन की। पीड़ित दुकानदार के अनुसार चोरों ने गल्ले में रखे 60 हजार रुपये, दूध और कई दवाएं उठा ले गए हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। मेडिकल स्टोर से करीब 100-120 मीटर की दूरी पर पुलिस पिकेट है। मौके पर जुटे दुकानदारों ने कहा कि रात में पुलिस चौकस नहीं रहती। इस कारण से क्षेत्र में चोर-उचक्के आए दिन वारदात को अंजाम दे रहे हैं। मेडिकल स्टोर संचालक अतुल ने थाने में तहरीर दी है।