भारत की स्‍वदेशी कोवैक्‍सीन को आस्‍ट्रेलिया सरकार ने दी मंजूरी, यात्री कर सकेंगे यात्रा


नई दिल्‍ली, । भारत में तैयार की गई पूर्ण रूप से स्‍वदेशीकोवैक्‍सीनको आस्‍ट्रलिया सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसके बाद जिन लोगों ने कोवैक्‍सीन लगवाई है वो बिना रोक-टोक के आस्‍ट्रेलिया यात्रा कर सकेंगे।ये जानकारी सोमवार को भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त, बैरी ओ’फेरेल एओ ने दी।बता दें भारत में पूर्ण रूप से तैयार की गई कोवैक्‍सीन को अभी तक विश्‍व स्‍वास्‍थय संगठन डब्‍लूएचओ की अभी तक मंजूरी नहीं मिली है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने इसे अप्रूव्ड वैक्‍सीन ने इसे अपनी लिस्‍ट में शामिल कर लिया है। बायोटेक द्वारा तैयार की गई कोवैक्सीन को ऑस्ट्रेलिया ने यात्रियों के वैक्सीनेशन स्टेटस के लिए मंजूर कर दिया है।

ऑस्ट्रेलिया ने कोवैक्‍सीन को ऐसे समय में मंजूरी दी है जब डब्डूएचओ भी इस वैक्‍सीन को कोरोना वैक्‍सीन के टीकों की इमजेंसी लिस्‍ट में शामिल करने पर विचार कर रहा है। स्‍वदेशी कोवैक्‍सीन को मंजूरी देने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कुछ और जानकारी की मांग की है।

भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्‍सीन को और BBIBP-CorV (Sinopharm, China द्वारा निर्मित) टीके वाले यात्रियों को यात्रा करने की मान्यता होगी। यह मान्यता 12 वर्ष से अधिक आयु के यात्रियों के लिए है जिन्हें टीका लगाया गया है।

वहीं 18 से 60 जिन्हें BBIBP-CorV का टीका लगाया गया है उन्‍हें यात्रा के लिए मान्‍य माना गया है। “ऑस्ट्रेलियाई सरकार की एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है।”इस मान्यता का मतलब है कि चीन और भारत के साथ-साथ हमारे क्षेत्र के अन्य देशों के कई नागरिक जहां इन टीकों को व्यापक रूप से लगाया गया है। , अब ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश पर पूरी तरह से टीकाकरण मान्‍य होगा। इसका अंतरराष्ट्रीय छात्रों की वापसी और कर्मचारियों की ऑस्ट्रेलिया यात्रा पर व्‍यधान अब खत्‍म होगा।

TheTGA ने कहा कि उसने यह प्रदर्शित करते हुए अतिरिक्त जानकारी प्राप्त की है कि ये टीके सुरक्षा प्रदान करते हैं और संभावित रूप से इस संभावना को कम करते हैं कि एक आने वाले यात्री ऑस्ट्रेलिया में रहते हुए दूसरों को COVID-19 संक्रमण फैलाएंगे या COVID-19 के कारण अस्वस्थ हो जाएगा।

कर्मों की सजा: चीन के 14 राज्यों में कोरोना से हालत खराब, डेल्टा वेरिएंट मचा रहा कहर

इससे पहले, चिकित्सीय सामान के लिए ऑस्ट्रेलिया के नियामक प्राधिकरण, थेरेप्यूटिक गुड्स एडमिनिस्ट्रेशन (TGA) ने सिफारिश की थी कि केवल ऑस्ट्रेलिया में उपयोग के लिए स्वीकृत टीके, और भारत से कोविशील्ड और चीन से सिनोवैक को यात्रा और अन्य प्रतिबंधों के उद्देश्यों के लिए मान्यता दी जानी चाहिए।