नई दिल्ली, : भारत में कोरोना वायरस के मामलों में पिछले कुछ दिनों में गिरावट आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार (01 नवंबर) के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,514 नए मामले सामने आए हैं।
यहां कोविड से संबधित सभी नए अपडेट पढ़ें
वहीं बीते 24 घंटों में 251 लोगों की कोरोना से मौत हुई है और 12,718 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। देश में एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 58 हजार 817 है। देश में कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 4 लाख 58 हजार 437 है।
देश में कुल संक्रमण के मामले 3,42,85,814 है। वहीं कुल रिकवरी की संख्या 3,36,68,560 है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,06,31,24,205 (1.06 करोड़) है। भारत में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन अभियान शुरू हुआ था। वहीं बीते 24 घंटे में यानी 31 अक्टूबर को 12.77 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई गई है।
देश में फिलहाल सबसे अधिक कोरोना के मामले केररल से आ रहे हैं। केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7,167 मामले सामने आए हैं और 167 मौतें हुई हैं।
बता दें कि देश में पिछले 24 दिनों से कोरोना के दैनिक आंकड़े 20 हजार से कम आ रहे हैं। वहीं लगातार 127 दिनों में 50,000 से कम दैनिक नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.46 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। वहीं कोरोना रिकवरी रेट 98.20 प्रतिशत दर्ज की गई है।
देश में फिलहाल डेली पॉजिटिविटी रेट 1.42 फीसदी है। जो पिछले 28 दिनों से 2 प्रतिशत से भी कम है। वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.17 प्रतिशत है, जो पिछले 38 दिनों से 2 फीसदी से कम है। भारत में अब तक 60. 92 करोड़ कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं।
दिल्ली में आज से सभी कक्षाओं के लिए खुले स्कूल, शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने खुद लिया जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, G20 शिखर सम्मेलन और COP26 में भाग लेने के बाद भारत आते ही बुधवार (03 नवबंर) को कम टीकाकरण कवरेज वाले जिलों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। पीएमओ की ओर से ये जानकारी सोमवार को दी गई है।