लोकतांत्रिक देश में मतदान करना सबका अधिकार: जिलाधिकारी


गाजीपुर (काशीवार्ता)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक चलने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षित कार्यक्रम का शुभारम्भ राजकीय महिला महाविद्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित एवं फीता काटकर किया। इस दौरान छात्राओं ने लोगों से मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
डीएम ने वहां उपस्थित प्रधानाचार्य एवं छात्राओं को मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में शपथ दिलायी तथा 18 वर्ष एवं उससे ऊपर के मतदाताओं में मतदाता रजिस्ट्रेशन फार्म का वितरण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है। यहां प्रत्येक 5 वर्ष में चुनाव होते हैं। मतदान प्रत्येक व्यक्ति का मूल अधिकार है। मतदान से ही एक विकसित एंव मतबूत राष्ट्र का निर्माण होता है। हम सब का दायित्व है कि अपने-अपने मतों का शत-प्रतिशत उपयोग करते हुए एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी निभायें तथा अपने परिवार, पास -पड़ोस, गांव , मुहल्ला में भी लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों से जोडे़ व हटाये जायेगे। उन्होंने बताया कि नाम सम्मिलित कराने के लिए फॉर्म 6, प्रवासी भारतीयों के लिए फॉर्म 6 क, मतदाता सूची से नाम कटवाने के लिए फॉर्म 7, नाम या अन्य किसी विवरण में संशोधन कराने के लिए फॉर्म 8 एवं एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेय स्थल पर नाम स्थानांतरित कराने के लिए फार्म 8 क भरते हुए संचालित विशेष अभियान का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षणविशेष अभियान के तहत 7 नवंबर, 13 नवंबर, 21 नवंबर व 27 नवंबर को दावे और आपत्तियां प्राप्त करने के लिए सभी मतदान केंद्रों एवं स्थलों पर विशेष अभियान आयोजित कराए जाएंगे। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी राय, प्रधानाचार्य महिला पीजी कालेज प्रो0सविता भारद्वाज, खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति गोयल, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।