वाराणसी (काशीवार्ता)।मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल के नेतृत्व में वाराणसी मंडल पर 26 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया । इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे सतर्कता संगठन एवं वाराणसी मंडल के तत्वाधान में सोमवार को सतर्कता सप्ताह के समापन दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित सत्यनिष्ठ से आत्मनिर्भरता विषय पर निबंध प्रतियोगिता में श्री धीरज पाण्डेय/हेल्पर छपरा,श्री सुरेन्द्र यादव एवं कु. रजनी गुप्ता को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ वहीं वाद-विवाद प्रतियोगिता में धीरज पाण्डेय, सुश्री किरण कुमारी एवं उपेन्द्र यादव को क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ । इस अवसर पर भारत जिला स्काउट एण्ड गाइड संगठन द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन कर समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को समझने और उसपर अंकुश लगाने हेतु जागरूक किया । मंडल रेल प्रबंधक ने अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहने एवं अपने निजी आचरण को अनुकरणीय बनाने की आवश्यकता पर बल दिया । उन्होंने सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता पर चर्चा करते हुए कहा कि आत्मनिर्भरता जहां समाप्त होती है, वहीं से सत्यनिष्ठा भी होती है। सत्यनिष्ठा के बिना आत्मनिर्भरता संभव नहीं है।हम सभी को नैतिक सिद्धान्तों के अनुकूल आचरण करना चाहिये।