सिंगरौली (काशीवार्ता)। देश की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में सोमवार को होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का 47वां स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया।
एनसीएल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, खनिक प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया तथा कोल इंडिया ध्वज फहराया गया । मुख्यालय में इस अवसर पर एनसीएल के निदेशक (कार्मिक एवं वित्त) आर एन दुबे, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री एस॰ एस॰ सिन्हा, मुख्य सतर्कता अधिकारी ए के श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि निदेशक आर. एन दुबे ने सभी कर्मियों को कोल इंडिया लिमिटेड के 47वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि हमने देश की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने का दायित्व पूरी जिम्मेदारी से निभाया है और आगे भी निभाते रहेंगे । हमारे खनिको ने विषम परिस्थिति में भी देश को भरपूर कोयला दिया है एवं बेहतर कीर्तिमान स्थापित किए हैं ।
कोल इंडिया स्थापना दिवस’ के केन्द्रीय कार्यक्रम का आयोजन कोल इंडिया मुख्यालय कोलकाता में किया गया।कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, रेल, कोयला और खान राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे, कोयला सचिव ए के जैन एवं अध्यक्ष कोल इंडिया श्री प्रमोद अग्रवाल ने सभी कर्मियों को संबोधित किया। समारोह के दौरान विभिन्न श्रेणियों में कोल इंडिया पुरस्कारों का वितरण भी किया गया । एनसीएल के सभी कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों में भी कोल इंडिया लिमिटेड का स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा कर्मियों को पुरस्कार भी दिये गए ।