हार जीत खेल का हिस्सा है इसे स्वीकार करें- पाटिल


मुंबई क्रिकेट एसोशिएसन के अध्यछ का वाराणसी में भव्य स्वागत
वाराणसी(काशीवार्ता)।मुम्बई के डॉ डी वाई पाटिल यूनिर्वसिटी के वाइस चांसलर व मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विजय पाटिल आज अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुँचे।इस दौरान उन्होंने बनारस भ्रमण के साथ ही बनारसी व्यजनों का भी लुफ्त उठाया। उन्होंने बाबतपुर स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दुबई में हो रही आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के ख़राब प्रदर्शन पर कहा हार जीत खेल का हिस्सा है।एक या दो मैच में हार से टीम की क्षमता पर सवाल उठना उचित नही है।डॉ विजय का बाबतपुर स्थित एक होटल में सम्मान भी किया गया। इस दौरान उनका स्वागत हथुआ राजकुमार कौस्तुभ शाही, युवरानी विदिशा शाही, प्रभात सिंह मिंटू ,डॉ राकेश सिंह ,डॉ जेपी दुबे, शिवेंद्र सिंह ,पवन सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे ।