महिलाओं की शिक्षा के लिए आवाज उठाने वाली मलाला यूसुफजई विवाह बंधन में बंधी, साझा की तस्वीरें


लंदन। मलाला यूसुफजई ने तालिबान के खिलाफ खड़े होने के लिए अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की। तालिबानी हमेशा से लड़कियों की शिक्षा के विरोध में थे। वह 2012 में तालिबान बंदूकधारी द्वारा सिर में गोली मारे जाने से बच गईं। 2014 में यूसुफजई नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्त करने वाली सबसे कम उम्र की व्यक्ति बनीं।

मलाला यूसुफजई को मलाला के नाम से जाना जाता है, वह महिला शिक्षा के लिए एक पाकिस्तानी कार्यकर्ता और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता है। हाल ही में मलाला ने भारत के किसान आंदोलन को लेकर भी सोशल मीडिया पर बात की थी। शिक्षा के लिए आवाज उठाने वाली मलाला यूसुफजई विवाह बंधन में बंध गई हैं और उन्होंने मंगलवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी। 

मलाला यूसुफजई ने कर ली शादी 

नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने ट्वीट किया, ‘‘आज मेरी जिंदगी का बेहद अनमोल दिन है। मैं और असर जीवनभर के साथी बन गए हैं। हमने अपने परिवारों की मौजूदगी में बर्मिंघम में निकाह किया। हमें आशीर्वाद दीजिए। हम आगे का रास्ता साथ मिलकर तय करने के लिए उत्साहित हैं।’’ उन्होंने असर मलिक और परिवार के साथ निकाह की कुछ तस्वीरें भी ट्विटर पर साझा कीं।