सेमीफाइनल में पाकिस्तान की हार के पीछे भारत का हाथ? डेविड वॉर्नर के आउट होने पर मचा बवाल


टी20 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान टीम ने एक शानदार पारी खेली और अपने सभी आलोचकों का मुंह बंद करवा दिया। पाकिस्तान टी20 विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारी। लगातार जीत का खिताब लेकर चल रही पाकिस्तान की टीम बहुत ही आसानी से सेमीफाइनल में पहुंची लेकिन फाइनल का सफर तय नहीं कर पायी। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया। पूरी सीरीज में अपनी बॉलिंग के लिए हिट हुए पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के आखिरी ओवर की गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मैथ्यू वेड ने तीन छक्के जड़कर मैच को पाकिस्तान के हाथ से छीन कर अपनी झोली में डाल लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच का रूख हसन अली के ओवर ने बदला। गेंदबाज हसन अली ने एक ओवर में 20 रन देने के बाद एक कैंच भी छोड़ दिया। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की हार के लिए हसन अली को भी ट्रोल किया जा रहा है। 

पाकिस्तान की हार के बाद  पर ट्रेंड हुआ #FIXED

जैसा की माना जाता है भारत और पाकिस्तान के बीच मैच आम जनता के लिए केवल मैच नहीं होता बल्कि दोनों देश की भावनाएं जुड़ी होती है। सेमीफाइनल में पाकिस्तान को मिली हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट के फैंस ने सेमीफाइन मैच को लेकर फिक्सिंग का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर मैच से जुड़ी तस्वीरों को पोस्ट करके दावा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हुआ मैच फिक्स था। यूजर्स ने भारत और अफगानिस्तान के मैच की तस्वीरे शेयर करते हुए कहा कि पाकिस्तान से हारने के बाद भारत ने अफगानिस्तान के साथ मैच फिक्स किया था अब यूजर्स कुछ फर्जी दावों के साथ सोशल मीडिया पर #FIXED ट्रेंड करवाकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सांठ-गांठ का आरोप लगा रहे हैं। 

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के मैच को भारत ने करवाया था फिक्स,  फर्जी दावों की असलीयत

मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के आउट होने पर भी विवाद हो रहा था। मैच के दौरान देखा गया कि वॉर्नर के बल्ले से बॉल नहीं लगी थी लेकिन गेंदबाद शादाब खान ने विकेट की अपील कर दी और अंपायर ने वॉर्नर को आऊट करार दिया। डीआरएस होने के बावजूद वॉर्नर ने उसे यूज नहीं किया और मैदान छोड़कर चले गये। वॉर्नर जानते थे कि उनका खेलना टीम के लिए कितना जरूरी है। वॉर्नर का विकेट गिरते ही ऑस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीद भी खत्म होने लगी। इस पूरे सीन को मैच फिक्सिंग से जोड़ कर सोशल मीडिया पर लोग भारत को ट्रोल कर रहे हैं।