वाराणसी (काशीवार्ता)। नगर निगम के पत्र के बाद भी नदेसर तालाब पर पुन: हो रहे अतिक्रमण की बाबत कैंट पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न करने का मामला प्रकाश में आया है। इसके चलते कतिपय लोग अदालत से स्थगनादेश लेकर पुन: अतिक्रमण कर काबिज हो रहे हैं। निगम सूत्रों ने बताया कि नदेसर तालाब पर आराजी संख्या 216 रकबा 2317 मौजा कैन्टूमेंट परगना देहात अमानत तहसील सदर जिला वाराणसी भू अभिलेख के अनुसार जम्मन 15(1) जलमग्न भूमि तालाब है जो सार्वजनिक प्रयोजन की भूमि है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर उक्त तालाब का सुंदरीकरण कराया जा रहा है। निगम के राजस्व विभाग के तहसीलदार विनय कुमार राय ने कैंट पुलिस को बीते 6 मार्च को पत्र लिखकर अवगत कराया कि तालाब पर राजकुमार पुत्र सोमारु तालाब की भूमि पर पुन: लकड़ी का छापर डालकर अनाधिकृत रुप से कब्जा किया जा रहा है। इसे तत्काल रोकते हुए कब्जेदार के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करें। यह कार्रवाई इसलिए भी जरुरी है कि उक्त को कोर्ट से 4 मार्च को मिले स्टे में परिवर्तन या परिवर्धन करने का अधिकार नहीं मिला है। बावजूद इसके रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी। इससे निश्चित रुप से अतिक्रमणकारियों के हौसले जहां बुलंद होंगे वहीं अतिक्रमण हटाओ अभियान पर भी प्रतिकूल प्रभाव पडेÞगा।