गुरु नानक देव की जयंती के अवसर में दस अफगान सिख तीर्थयात्री तोरखम सीमा से पाकिस्तान पहुंचे


पेशावर। अफगानिस्तान से दस सिख तीर्थयात्री सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 552वीं जयंती मनाने के लिए सोमवार को तोरखम सीमा से पाकिस्तान पहुंचे। इन 10 सिख तीर्थयात्रियों में चार पुरुष और छह महिलाएं शामिल हैं। सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 552वीं जयंती मनाने के लिए दुनिया भर से 8,000 से अधिक सिख तीर्थयात्री पाकिस्तान पहुंचेंगे। तीर्थयात्री प्रथम सिख गुरु की जयंती के अवसर पर पंजाब में लाहौर के पास ननकाना साहिब में गुरुद्वारा ननकाना साहिब में होने वाले समारोहों में भाग लेंगे।