गाजीपुर (काशीवार्ता)।यूपी की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा ने बुधवार से पूरे पूर्वांचल में विधानसभा चुनाव का आगाज कर दिया। पीएम मोदी के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण के बाद पूर्व सीएम अखिलेश ने इस एक्सप्रेस-वे पर यात्रा करके भाजपा को जवाब दिया। पखनपुरा से शुरू हुई अखिलेश की यात्रा सुल्तानपुर में समाप्त हुई। इस दौरान उन्होंने पखनपुरा में विजय रथ पर सवार होकर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में बुल और बुल्डोजर का सफाया करेगे कि नहीं। इस पर जनता ने ताली बजाकर हां में जवाब दिया। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि यह एक्सप्रेस-वे हिन्दुस्तान का टाप एक्सप्रेस-वे है। इससे पूरे पूर्वांचल की तरक्की तय है। जिन समाजवादियों ने इसकी तरक्की देखी थी उस लिहाज से योगी ने अच्छा एक्सप्रेस-वे नहीं बनवाया। हमारी सरकार बनी तो यहां पर अंतरराष्ट्रीय सब्जी मंडी के साथ ही बस अड्डा भी खोला जाएगा। कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे समाजवादी पार्टी की देन है। हमने इस एक्सप्रेस-वे से पूर्वांचल को तरक्की के रास्ते पर ले जाने का सपना देखा था। भाजपा सरकार ने हमारे शुरू किये कार्यों को पूरा करने में ही पांच साल बिता दिया। यह अभी भी अधूरा बना है। हमारी सरकार बनी तो इस एक्सप्रेस-वे को और सुंदर बनाते हुए इसे बलिया और बिहार से जोड़ेंगे। हमारी सरकार बनी तो रोजगार, अच्छी शिक्षा और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देंगे। इस प्रदेश में बुल और बुलडोजर चल रहा है। पूर्व सीएम ने कहा कि बताओ, बुल और बुलडोजर का चुनाव में सफाया करोगे कि नहीं करोगे। जनसभा में भीड़ को देख गदगद नजर आए अखिलेश ने कहा कि यहां पर जितना लाल, पीला, नीला और हरा रंग दिखाई दे रहा है, उतना ही लखनऊ और दिल्ली में बैठे लोग लाल-पीले हो रहे होंगे। यह रंग एक तरह से इंद्रधनुष की छटा बिखेर रहा है। हम सभी रंगों को लेकर चलने वाले हैं। एक रंग वाले क्या देखेंगे और क्या सुनेंगे।
पखनपुरा के बाद जनपद की सीमा तक बड़ी संख्या में पुरुष, महिला और बच्चों ने विजय रथ तक पहुंच कर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का स्वागत किया। इस दौरान पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, जंगीपुर विधायक डा. वीरेंद्र यादव, पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी, मन्नू अंसारी, अभिषेक यादव, मुन्नन यादव, सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, चंद्रिका यादव सहित काफी संख्या में समाजवादी नेता मौजूद रहे।