जमानियां/गाजीपुर (काशीवार्ता)। जमानियां विधानसभा में विकास का डंका बजाने वाली भाजपा की विधायक सुनीता सिंह अपने क्षेत्र में तुफानी दौरा शुरू कर दिया है। उन्हें हर गांव में जीत का आशीर्वाद मिल रहा है। जब वह जमानियां विधानसभा की उन बस्तियों में दलितों के नेता शैलेश राम के साथ पहुंची जहां पहले धुंधा निकलता था। मगर अब केंद्र सरकार की उज्जवला योजना से महिलाओं को लाभ मिल रहा है। टिसौरा दलित बस्ती में प्रधान विश्वकर्मा राम के आवास पर ग्रामीणों से जनसंवाद करके सरकार से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। यहां पर दलितों ने विधायक का स्वागत भी किया। कहा कि अब गरीबों के जीवन से अंधेरा छटने वाला है और खुशहाली आने वाली है।, आवास, पेंशन, शौचालय, उज्जवला गैस का कनेक्शन देने के बाद अब रोजगार के क्षेत्र में हमारी सरकार बड़ा काम कर रही है। उन्होंने जब खड़े होकर बोलना शुरू किया तो बीच बीच में बज रही तालियां एवं सुनीता सिंह जिन्दाबाद योगी तुम फिर यूपी की सत्ता संभालो जैसे नारे विरोधियों को यह बता रहे थे कि फिर एक बार यूपी की जनता सीएम योगी को दोबारा सीएम बनाने के लिए बेचैन है। विधायक ने जमानियां ब्लाक पर आवास दिवस पर गरीबों में आवास बांटते हुए उन्होंने कहा कि आज का दिन गरीबों की खुशहाली का दिन है। यह सब पीएम मोदी एवं सीएम योगी की वजह से संभव हो पाया है। इसके बाद भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष शैलेश राम के स्वागत में पहुंची विधायक सुनीता सिंह ने कहा कि शैलेश राम दलितों के प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि जब तक मेरी सांस चलेगी, तब तक जमानियां के जर्रे जर्रे के विकास के लिए कदम आगे बढ़ते रहेंगे। मैं भरोसा देती हूं कि वह दिन दूर नहीं जब जमानियां में ही हजारों नौजवानों को रोजगार मिलेगा। इस पर सीएम गंभीर हंै।