गाजीपुर (काशीवार्ता)। यूपी विधानसभा चुनाव की होेने वाली घोषणा का असर अब खाकी पर भी दिखने लगा है। पूरा पुलिस महकमा चुनावी मोड में नजर आ रहा है। एडीजी वाराणसी जोन के निर्देश पर प्रत्येक थानों में चुनाव रजिस्टर बनाया गया है। इस चुनाव रजिस्टर में बीते पांच चुनावों में हुए विवादों की कुंडली तैयार की जाएगी। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि 25 बिन्दुओं पर तैयार की जाने वाली सूचनाओं के संकलन के लिए एक चुनाव सेल औपचारिक रूप से बनाया गया है। इसकी निगरानी एक सब इंस्पेक्टर के जिम्मे दी गई है। इसमें उन लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है जिनका नाम बीते पांच चुनावों में विवादित रहा है। इसके साथ ही अन्य सूचनाओं के आधार पर जिले में सकुशल एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए एसपी रामबदन सिंह ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है। उन्होंने सभी थानेदारों को निर्देशित किया है कि चुनाव की तैयारियों के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। ऐसे थानेदारों को बैड इंट्री भी मिलेगी, जो लापरवाही कर रहे हैं। इसको लेकर पुलिस महकमा पूरी तरह से अलर्ट है। जिला समेत पूरे प्रदेश में इस बार भी आठ चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी में आयोग जुटा हुआ है। इसको लेकर लगातार वीसी चल रही है। चुनाव आयोग हर बिन्दुओं पर काम कर रहा है। चुनाव आयोग की प्राथमिकताओं में शामिल शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसके लिए पुलिस अधिकारियों को रोज नए नए निर्देश दिए जा रहे हैं। इसको लेकर एडीजी जोन वाराणसी ने पिछले दिनों एक निर्देश जारी किया। जिसमें कहा कि सभी थानों पर एक चुनाव रजिस्टर बनाया जाए। यह रजिस्टर 25 बिन्दुओं पर काम करेगा। ताकि चुनाव में आने वाली परेशानियों को दूर किया जा सके। इसको ध्यान में रखते हुए एसपी ने एडीजी जोन के निर्देश के क्रम में पिछले दिनों जब क्राइम मीटिंग ली तो उन्होंने साफ लहजे में कहा कि प्रत्येक
बीट के सिपाही यह तय करेंगे कि उनके बीट अंर्तगत आने वाले बूथों की मौजूदा स्थिति क्या है। बूथ तक जाने के लिए रास्ता, पीने का पानी इंतजाम, बीते पांच चुनावों में वोटों का प्रतिशत, किन किन लोगों के कारण विवाद हुआ। साथ ही कहां कहां पर पुनर्मतदान के आदेश दिए गए। जिन लोगों ने बूथों पर खुराफात किया तो क्या उन लोगों ने अन्य चुनावों में भी गड़बड़ी की। ऐसे लोगों के नाम के आगे लाल निशान अवश्य लगाए जाएं ताकि उन्हें पाबंद किया जाए। इन लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर, गुंडा एक्ट के साथ ही जिला बदर की कार्रवाई की जाए। एसपी रामबदन सिंह ने बताया कि चुनाव को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं। रोजाना उनसे सूचना मांगी जा रही है। यह भी देखना होगा कि ऐसे भी लोग होंगे जो अपने लोगों का नाम फर्जी तरीके से मतदाता सूची में शामिल कराने की फिराक में होंगे। इन लोगों की गुप्त सूचना तैयार करके आयोग के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी।ताकि चुनाव निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न हो सके।
18 नए डायल ,112 वाहन आएंगे
एसपी रामबदन सिंह ने बताया कि डायल 112 वाहनों में जो कंडम हो गए हैं उनको बदलने की तैयारी चल रही है। इसके लिए 18 नए लग्जरी डायल 112 की डिमांड की गई है। जल्द ही जिले के डायल 112 में इन्हें शामिल किया जाएगा। इसके बारी बारी से अन्य वाहनों को बदला जाएगा। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में 46 वाहन डायल 112 में शामिल हैं। जिनसे कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त किया जा रहा है।