गाजीपुर : कृष्णानंद राय के शहादत दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे डिप्टी सीएम


गाजीपुर (काशीवार्ता)। भाजपा के पूर्व विधायक स्व. कृष्णानंद राय की शहादत दिवस पर 29 नवम्बर को मुहम्मदाबाद के शहीद पार्क में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। जिला प्रशासन को प्रोटोकाल मिलने के बाद तैयारियां तेज कर दी गई हैं। शनिवार को एसपी रामबदन सिंह ने शहीद पार्क में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस कार्यक्रम में भाजपाइयों के साथ ही बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त भी शामिल होंगे। शहादत दिवस में भीड़ जुटाने के लिए मुहम्मदाबाद विधायक अलका राय के साथ ही भांवरकोल ब्लाक प्रमुख श्रद्धा राय के पति आनंद राय मुन्ना ने पूरे विधानसभा को होर्डिंग पोस्टर से पाट दिया है। मुहम्मदाबाद के बसनिया चट्टी पर गत 29 नवम्बर 2005 को विधायक रहे स्व. कृष्णानंद राय एवं सात लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में अंसारी बंधुओं को आरोपी बनाया गया था, तब से अभी तक मऊ विधायक मुख्तार अंसारी जेल में बंद हैं। हालांकि सीबीआई ने इस केस में सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। इस हत्याकांड के बाद हर वर्ष स्व. कृष्णानंद राय का शहीद पार्क मुहम्मदाबाद में शहादत दिवस मनाया जाता है। इस शहादत दिवस में भाजपा के बड़े नेता व मनोज सिन्हा भी हर वर्ष कार्यक्रम में मौजूद रहते थे। कार्यक्रम की तैयारियों को अमलीजामा पहनाने में राय परिवार जुटा हुआ है।