भाजपा की ताकत बढ़ाने में जुटीं चेयरमैन सपना सिंह


गाजीपुर (काशीवार्ता)। भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह अब पार्टी की ताकत बढ़ाने में जुटी हुई हैं। जिले के विभिन्न हिस्सों में सदस्यता कैम्प लगाकर युवाओं के साथ ही हर वर्ग को जोड़ने का अभियान चला रही हैं। इसके साथ ही उनके पति एवं भाजपा के युवा नेता पंकज सिंह चंचल अब युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। जहां भी चंचल का काफिला पहुंच रहा है युवा उनके साथ सेल्फी लेने के लिए मचल जा रहे हैं। यही हाल सपना सिंह का भी है। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा रहा है कि अधिकांश युवाओं ने डीपी में अपनी और सपना की फोटो लगा रहे हैं। महिलाएं अब उन्हेंअपना आईकान मान रहे हैं। क्योंकि बेहद कम उम्र में जिले की प्रथम नागरिक बनने वाली सपना अब लहुरीकाशी के विकास का सपना देख रही हैं। रविवार को दर्जनों लग्जरी वाहनों के काफिले के साथ वह और उनके पति युसुफपुर पहुंचे। यहां पर उन्होंने दर्जनों युवाओं को भाजपा का सदस्य बनाया। इस दौरान युवाओं के साथ ही महिलाओं की काफी भीड़ जुट गई। युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा एकमात्र सपना है कि जिले का सर्वांगीण विकास हो और अगले सीएम के रूप में महाराज यूपी की गद्दी पर पुन: बिराजमान हों। उनको मुख्यमंत्री बनाने के लिए सिर्फ हम ही सपना नहीं देख रहे हैं बल्कि यूपी के लाखों नौजवान चाहते हैं कि योगी जी ही सीएम बनें। जब दोबारा वे सीएम बनेंगे तो प्रदेश का विकास होगा। माफियाओं के खात्मे के लिए उनका सीएम बनना बेहद जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए वह कोरा आरोप लगाकर जनता को गुमराह करना चाहता है। उन्होंने कहा कि जिस नाव की सवारी अखिलेश ने की है उसमें काफी छेद है। उन्होंने पूर्वांचल के विकास के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को वरदान बताया। कहा कि अब यहां के लाखों नौजवानों को रोजगार मिलेगा। एक्सप्रेस-वे के किनारे लाखों करोड़ का निवेश होगा। इस दौरान पंकज सिंह चंचल ने विपक्ष पर गरजते हुए कहा कि अब यूपी में दोबारा सपा नहीं आएगी। इसलिए सभी युवा आशा भरी नजरों से भाजपा की तरफ देख रही है। इससे पहले दोनों युवा नेताओं का भाजपा के कार्यकतार्ओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पंकज सिंह चंचल ने बताया कि विधानसभा मुहम्मदाबाद के शक्ति केंद्र यूसुफपुर के बूथ संख्या 132 पर कैंप लगाकर सदस्यता अभियान कराया गया। इस दौरान सैकड़ों नौजवान उपस्थित रहे।