गाजीपुर (काशीवार्ता)। उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने मुहम्मदाबाद में शिक्षा विभाग अधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन एवं शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लए राजकीय, मान्यता प्राप्त, वित्त विहीन विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाने का निर्देश दिया। इस जनपद में पहले नकल का व्यवसाय होता था, जिसपर मुख्यमंत्री ने रोक लगाते हुए शिक्षा माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही की गई। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षाआें को नकल विहीन कराने के लिए सरकार कृत संकल्पित है। आज गेहूं, धान, गन्ना की खरीद सरकार कर रही है। जिससे किसानों को उचित मूल्य प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस जिले में पुलो का अभूतपूर्व कार्य हुआ है। जो पिछले 40-50 वर्षो मे नहीं हुआ था। जिले में मेडिकल कालेज, स्कूल, लिंक रोड एवं जनपद में 24 घण्टे विद्युत की व्यवस्था की गयी है। संस्कृतं महाविद्यालयों में शिक्षकों कीे कमी की पूर्ति करने के लिए अवकाश प्राप्त शिक्षकों को संविदा के आधार पर नियुक्ति की कार्यवाही की जा रही है। अब तक इस जनपद में 110 लेक्चरर एवं 296 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति पारदर्शी तरीके से की गई है।