बाबा की नगरी में फिर मनेगी दीपावली 3 दिन रहेगा उत्सव


वाराणसी (काशीवार्ता)। काशी में विराजमान भगवान शिव के धाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर/कारिडोर के उद्घाटन समारोह को दीपावली एवं देव दीपावली पर्व की तरह एक उत्सव के रूप में मनाये जाने की तैयारियों में काशीवासियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को एक बड़ी बैठक कमिश्नरी कार्यालय स्थित आडिटोरियम में आयोजित की गयी। कमिश्नर दीपक अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा तथा नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने संयुक्त रूप से केन्द्रीय व राज्य सरकार के विभागीय अधिकारी, व्यापार मण्डल सहित काशी के गणमान्य नागरिकों के साथ समन्वय बैठक कर तैयारियों की रुप रेखा प्रस्तुत की। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि हम सब मिलकर ऐसा माहौल बनायें, जिससे काशी की एक अच्छी छवि यहां आने वालों को देखने को मिले और विश्व में इसका संदेश जाये। उन्होंने कहा कि अच्छी सजावट करने वालो को प्रोत्साहन राशि ईनाम में दी जायेगी। जिसमें पुलिस कमिश्नर ने ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने की तैयारियों पर किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और लोगों से अपील की कि अवैध पार्किंग से बचें। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि 13 दिसम्बर को काशी विश्वनाथ कारीडोर का उद्घाटन आर्थिक रूप से उन्नति के रास्ते खुलने का उद्घाटन है। देश को स्वच्छता का सबक सिखाने वाले प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र यानि पूरे जनपद को स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सुथरा करना है, इसके साथ 12, 13 तथा 14 दिसम्बर को दीपावली व देव दीपावली की तरह उत्सव मनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करना है।
सरीखा नजारा