ईंट व्यवसायी की गोली मारकर हत्या


बड़ागांव (वाराणसी)। फूलपुर थाना क्षेत्र के रमई पुर गांव मे मुख्य मार्ग पर स्थित घर के बाहर काली मां मंदिर पर पूजा कर रहे 72 वर्षीय रामलाल उर्फ लाले साव नामक वृद्ध को बाईक सवार दो नकाब पोश बदमाशों ने तीन गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर जबतक परिजन और आसपास के लोग एकत्रित होते बदमाश मौके से भाग निकले। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक फूलपुर सनवर अली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर दो नाईन एम एम का खोखा बरामद कर लाश को कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित परिजनों ने पुलिस को लाश देने से इंकार करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी एवं एस एस पी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। घटना स्थल पर विधिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम सहित ग्रामीण पुलिस अधिक्षक सहित फुलपुर ,बड़ागांव ,जंसा,चोलापुर की फोर्स के साथ काफी संख्या मे महिला पुलिस बल एस एस पी के स्पेशल क्यू आर टी की दो टीम मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेने का प्रयास किया ।चार घंटे के मान मनोव्वल के बाद परिजनो ने लाश नहीं सौंपा। इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शीघ्र ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया तो परिजनों ने लाश पुलिस को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार मृतक चोलापुर थाना क्षेत्र के प्रेमनगर में ईंट भट्ठा खोलकर व्यवसाय करता है ।आज सुबह 6बजे वह स्नान कर घर के बाहर बने मंदिर पर पूजा कर रहा था उसी समय हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया। मृतक के दो पुत्र है जिसमे इनरमल पिता के साथ व्यवसाय में हाथ बंटाता है दूसरा लाल बहादुर बाहर रहकर नौकरी करता है ।परिजनों के अनुसार इनका किसी से कोई वाद विवाद या रंजिश नही है ।समाचार दिये जाने तक हत्या का कारण स्पष्ट नही हो पाया ।पुलिस लाश को अंत्य परीक्षण में भेजते हुये जांच में जुट गयी है। घटना से परिवार में कोहराम मचा था। वहीं आसपास के लोग भी दुखी दिखे । घटना के कारणों को लेकर लगते रहे कयास-धन व जमीन से काफी सम्पन्न रामलाल के मौत के घटना के कारणों को लेकर उपस्थित लोगों में तरह तरह के कयास लगाये जा रहे थे। कोई संपत्ति विवाद तो कोई पुराने बकाए धन की देनदारी तो कोई वर्चस्व को लेकर अटकलें लगा रहा था। सुबह से कर रहे थे बदमाश रेकी-घटना के काफी पहले लगभग आधे घंटे से बदमाश घटना को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहे थे। जैसे उनको सारी गतिविधियों के बारे में कोई जानकारी दे रहा था। उक्त बातें घटना स्थल के ठीक सामने स्थित एक बाइक एजेंसी के शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे से मिली। मृतक को है दो पुत्र-मृतक रामलाल के दो पुत्र हैं। बड़ा पुत्र इनरमन पटेल 50 वर्ष व छोटा पुत्र लालबहादुर पटेल 45 वर्ष है। बड़ा पुत्र पिता के साथ प्रेमनगर चोलापुर स्थित भट्टे का काम संभालता है। छोटा पुत्र अपनी शिक्षक पत्नी के साथ बच्चों समेत शिवपुर वाराणसी शहर में रहता है। पत्नी की 5 साल पहले ही मौत हो चुकी थी।