चोरी की बाइक संग चार लुटेरे गिरफ्तार


गाजीपुर (काशीवार्ता)। कासिमाबाद और मुहम्मदाबाद पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार की रात कासिमाबाद थाना क्षेत्र के डांही पुलिया के पास घेराबंदी करके चार बाइक लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। तलाशी लेने पर तीन असलहा, चार कारतूस सहित लूट की बाइक, मोबाइल के साथ ही लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद किया। एसपी रामबदन सिंह ने प्रेसवार्ता करके लुटेरों के विषय में जानकारी दी। कहा कि यह गैंग काफी दिनों से सक्रिय था और लूट की वारदात को अंजाम देता था। एसपी ने पुलिस कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दो बाइकों पर चार बदमाश मुहम्म्दाबाद से कासिमाबाद की तरफ आ रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम डांही पुलिया पर पहुंचकर बदमाशों के आने का इंतजार करने लगी। कुछ ही देर में दो बाइकों पर चार लोग आते दिखाई पड़े। जैसे ही रुकने का इशारा किया, वह बाइक घुमाकर भागना चाहे, पुलिस ने घेरेबंदी कर उन्हें दबोच लिया । गिरफ्त में आए लुटेरे मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर उसरी निवासी रामबाबू यादव उर्फ माखू, अभिषेक यादव उर्फ बेल्डर और यही के विशाल यादव तथा मरदह थाना क्षेत्र के महिपालपुर निवासी सिंटू राजभर हैं। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्र, प्रभारी स्वाट टीम राकेश सिंह, थानाध्यक्ष रामाश्राय राय कासिमाबाद, आरक्षी संजय प्रसाद सर्विलांस सेल शामिल रहे।