सभी को मिलेगा बाबा का प्रसाद


वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन द्वारा बाबा का प्रसाद तैयार कराया जा रहा है। पांच दिन बाद 13 दिसंबर को श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण होगा। लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद आ रहे हैं। इसको लेकर काशी में उल्लास है। इस खास कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए काशी के 7 लाख घरों में 7 लाख लड्डू बांटने की तैयारी है। इसे बनाने में 14 हजार किलो बेसन, 7 हजार किलो चीनी और 7 हजार किलो घी का इंतजाम किया गया है। लड्डू बनाने के लिए 10 लोगों को जिम्मेदारी दी गई है। इसमें करीब 600 मजदूर दिन रात काम कर रहे हैं। इस काम के लिए हलवाई लड्डू की पाग चढ़ा रहे हैं, तो महिलाएं उसे आकर दे रही हैं। वहीं पैकिंग करने के लिए पुरुष और महिलाएं लगे हुए हैं।
12 दिसंबर तक पूरी पैकिंग होने के साथ ही मंदिर प्रशासन को लड्डू हैंडओवर करने होंगे। लड्डू तैयार करने वाले अभिषेक सिंह ने बताया कि उनके अलावा कुछ और लोगों को देशी घी में बेसन के लड्डू बनाने का आॅर्डर दिया गया है। 1 हजार पीस लड्डू बनाने में 20 किलो बेसन, 10 किलो देशी घी और 10 किलो शक्कर का इस्तेमाल होगा। बाबा का प्रसाद बंटवाने के लिए खाद्य और रसद विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंप दी गई है।’
लड्डू का टेंडर हो गया
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के सीईओ सुनील वर्मा ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ जी के प्रसाद स्वरूप बेसन के लड्डू घर-घर में बांटे जाएंगे। लड्डू के आकार बड़े होंगे तो हर पैकेट में दो-दो और यदि छोटे आकार के लड्डू होंगे तो चार-चार की पैकिंग की जाएगी। करीब 7 लाख लड्डू तैयार कराने को कहा गया है। यह व्यवस्था ट्रस्ट की तरफ से की गई है।ं