बिशप की अपील पर प्रार्थना सभा स्थगित


वाराणसी। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एहतियातन चर्च में होने वाली प्रार्थना सभा को आगामी दो सप्ताह के लिये स्थगित कर दिया गया। शासन के निर्देश पर चर्च आफ नार्थ इंडिया (सीएनआई) के बिशप डा. पीटर बलदेव ने चर्च को पत्र निर्गत कर रविवार 22 व 29 मार्च को होने वाली प्रार्थना सभा को स्थगित रखने की अपील की है। इस बाबत जानकारी देते हुए छावनी लाल गिरजा घर के सेक्रेटरी विजय दयाल ने बताया कि उन्हें बिशप का पत्र मिला है। विशप की इस अपील पर आगामी दो सप्ताह के लिये प्रार्थना स्थगित कर दी गयी। चर्च सदस्यों से अपील की गयी है कि वे अपने घरो में ही रहते हुए इस महामारी से छुटकारे के लिये ईश्वर से प्रार्थना करें और कोरोना वायरस से बचने के लिये हर संभव एहतियात बरते।