वाराणसी(काशीवार्ता)। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुन्दर लाल अस्पताल के जूनियर चिकित्सक अपनी मांगों को लेकर विगत कई दिनों से ह ड़ताल पर है। पूर्वांचल का एम्स कहे जाने वाले सर सुंदरलाल अस्पताल में हड़ताल से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। पूर्वांचल के चंदौली, सोनभद्र, गाजीपुर, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, सहित बिहार ,मध्य प्रदेश और नेपाल से हजारों मरीज बीएचयू में उपचार के लिए आते हैं। जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से इन मरीजों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। सुदूर क्षेत्रों से आने वाले ये गरीब मरीज इलाज के अभाव में दर दर की ठोकर खा रहे हैं। हड़ताल की वजह से अस्पताल की ओपीडी सेवा पूरी तरह से चरमरा गई है। साथ ही भर्ती मरीजों का ना तो सही ढंग से इलाज हो पा रहा है और ना ही उनका आॅपरेशन किया जा रहा है । सबसे बड़ी बात है कि पिछले कई दिनों से हड़ताल पर बैठे इन चिकित्सकों से सुलह समझौते की कोशिश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक या बीएचयू प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा है। आखिर इन जूनियर चिकित्सकों की मनमानी कब तक गरीब मरीज बर्दाश्त करता रहेगा। बीएचयू प्रशासन को इन चिकित्सकों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए हड़ताल को खत्म करना चाहिए।