गाजीपुर (काशीवार्ता)। सादात ब्लाक के परिषदीय विद्यालय सलेमपुर बघाई में मंगलवार को शौचालय का छज्जा गिरने से मासूम की मौत के मामले में तत्कालीन भवन निर्माण प्रभारी पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया। सादात के खंड शिक्षा अधिकारी ने सादात थाने में तहरीर दी है। इसके साथ ही विद्यालय के हेडमास्टर के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की तैयारी चल रही है। डीएम एमपी सिंह एवं एसपी रामबदन सिंह ने घटना स्थल का दौरा करके कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मासूम की मौत से विभाग के प्रति ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। एसपी के निर्देश पर गांव में फोर्स तैनात की गई है।
बताया जाता है कि सलेमपुर बघाईं निवासी वीरेन्द्र यादव की पुत्री अनीता यादव व पुत्र अजय यादव घर से परिषदीय स्कूल पहुंचे। वह कक्षा 4 के छात्र थे। उनके निकलते ही उनके पीछे उनका छोटा भाई आदित्य यादव उम्र 5 पुत्र वीरेंद्र भी चल दिया। भाई के साथ आने से अंजान वो सभी मध्याह्न भोजन के बाद बाहर मैदान में फुटबाल खेलने लगे। इसी बीच आदित्य यादव स्कूल की बाउंड्री वाल के किनारे गिट्टी भरी बोरियों के सहारे चढ़कर चहारदीवारी पर आ गया और चहारदीवारी से सटे शौचालय के दरवाजे के छज्जे पर चढ़कर लटके पेड़ के डाल को पकड़कर झूलने लगा। इसी बीच ठेकेदार के भ्रष्टाचार का शिकार शौचालय का छज्जा भरभराकर गिर पड़ा, जिसमें आदित्य के सिर पर चोटें लगने से वह गम्भीर रूप से घायल होकर अचेत हो गया। इधर घटना के बाद विद्यालय में हड़कंप मच गया।
सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को लेकर उपचार के लिए सादात पीएचसी गए, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए सैदपुर स्थित जौहरगंज घाट पर ले जा रहे थे। इसी बीच पुलिस ने शव को रोक अपने कब्जे में ले लिया और एसपी को सूचित किया। सूचना मिलते ही एसपी व डीएम तत्काल मौके के लिए रवाना हो गए। घटना के बाद पहुंचे डीएम एवं एसपी ने वहां का पूरा निरीक्षण किया और शौचालय के छज्जे का मलबा भी देखा। इसके बाद डीएम ने कार्रवाई का निर्देश दिया। बुधवार को बीएसए हेमंत राव ने घटना के मामले में 2005 में तैनात रहे भवन निर्माण प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी सादात को थाने भेजा। इसके अलावा मौजूदा हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। खंड शिक्षा अधिकारी सादात एसएन प्रजापति ने इस मामले में तत्कालीन भवन निर्माण प्रभारी बैजनाथ यादव निवासी बोझी रायपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।