सड़कों पर फर्राटा भरने लगी इलेक्ट्रिक बसें


वाराणसी। मिजार्मुराद ई-चार्जिंग बस सर्विस स्टेशन पर खड़ी 25 इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा आज से काशी की सड़कों पर फरार्टा भरने जा रहा है। ये 28 सीटर इलेक्ट्रिक बसें सभी अत्याधुनिक संसाधनों से लैश हैं। स्मार्ट सिटी वाराणसी में चलने वाली इन स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों में सुरक्षा से लेकर यात्रियों को मिलने वाले आराम का खास ख्याल रखा गया है। इसे सुरक्षा के लिहाज से भी बेहतर बनाया गया है।
बस के अंदर दो और पीछे एक सीसीटीवी कैमरा लगा है। स्टेयरिंग के पास बोनट पर लगे डिस्प्ले यह बताते रहेंगे कि बस कहां तक पहुंची है। आॅनलाइन सिस्टम होने के चलते बस सर्विस स्टेशन पर बैठे एक्सपर्ट को पता चलता रहेगा कि इलेक्ट्रिक बस की लोकेशन, चालक की गतिविधि क्या है। इसकी स्मार्टनेस का खूब ख्याल रखा गया है। यहां तक कि बस में पुलिस विभाग की डायल 112 नम्बर भी लिंक है। ताकि किसी घटनाक्रम की जानकारी तत्काल पुलिस को हो सके। ड्राइवर के पास एक और पीछे स्थित वायरिंग सेंटर के पास दो अग्निशमन आॅटोमेटिक यंत्र लगे हैं। जो आग बुझाने में कारगर साबित होंगे। 20 दिन पूर्व आई 11 बसों पर लखनऊ का नंबर और दो दिन पूर्व आई 14 बसों पर वाराणसी का रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित है। 50 बस की क्षमता वाले इस सर्विस स्टेशन पर अभी और बसों की खेप आनी बाकी है।
यात्रा के दौरान जहां आपको रुकना है, वहां बस रोकने के लिए चिल्लाना नहीं पड़ेगा। इसके लिए बस में सीटों के इर्द गिर्द पैनिक बटन लगे हैं। बटन दबाते ही ड्राइवर रोकने के लिए सिग्नल पा जाएगा। चालक द्वारा बस स्टार्ट करने के बाद लगे डिस्प्ले में 6 अंक आने पर ही कम्प्रेशर बनेगा, तभी बस आगे बढ़ेगी।
अभी इन तीन रूटों पर होगा संचालन
पहले रूट में मिर्जामुराद वाया कैंट से होते हुए बाबतुपर तक चलेगी। दूसरे रूट में बस मिर्जामुराद वाया जंसा होते हुए कैंट पहुंचेगी। यहां से राजघाट और फिर दोबारा कैंट आकर लंका जाएगी। वहीं, तीसरे रूट में बस मिर्जामुराद से कैंट वाया अखरी बीएलडब्ल्यू होते हुए मुनारी (सारनाथ) तक चलेगी। रात में सभी बसें मिर्जामुराद टर्मिनेट कर दी जाएंगी।
यात्रा के दौरान जहां आपको रुकना है, वहां बस रोकने के लिए चिल्लाना नहीं पड़ेगा। इसके लिए बस में सीटों के इर्द गिर्द पैनिक बटन लगे हैं। बटन दबाते ही ड्राइवर रोकने के लिए सिग्नल पा जाएगा। चालक द्वारा बस स्टार्ट करने के बाद लगे डिस्प्ले में 6 अंक आने पर ही कम्प्रेशर बनेगा, तभी बस आगे बढ़ेगी।
अभी इन तीन रूटों पर होगा संचालन
पहले रूट में मिर्जामुराद वाया कैंट से होते हुए बाबतुपर तक चलेगी। दूसरे रूट में बस मिर्जामुराद वाया जंसा होते हुए कैंट पहुंचेगी। यहां से राजघाट और फिर दोबारा कैंट आकर लंका जाएगी। वहीं, तीसरे रूट में बस मिर्जामुराद से कैंट वाया अखरी बीएलडब्ल्यू होते हुए मुनारी (सारनाथ) तक चलेगी। रात में सभी बसें मिर्जामुराद टर्मिनेट कर दी जाएंगी।ं७