वाराणसी(काशीवार्ता)। पाठशाला की सहयोगी संस्था समग्र आईटी सोल्यूशंस ने राजकीय महिला पालीटेक्नीक, सुंदरपुर, वाराणसी का नवीन वेब साइट (http://ggpvaranasi.in) बनाया जिसका उद्घाटन, राजकीय महिला पालीटेक्निक परिसर में विधायक सौरभ श्रीवस्तव, सुरेंद्र प्रसाद (जॉइंट डायरेक्टर पूर्वी जोन), प्रिंसिपल अजित मिश्रा, प्रवक्ता डॉ. उमेश चंद्र सोनकर, प्रवक्ता विमलेश, प्रवक्ता रिद्धिमा त्रिपाठी, समग्र कंपनी के धीरेन्द्र प्रताप सिंह और संस्था की छात्राओं के बीच जितिन प्रसाद, कैबिनेट मंत्री प्राविधिक शिक्षा उ. प्र. ने किया। इस नवीन साइट मे संस्था से जुड़ी सभी जानकारी हैं। जितिन प्रसाद ने संस्था की नवीन वेबसाइट की तारीफ की। समग्र आईटी सोल्यूशंस, बनारस की एक आई.टी. कंपनी है। यह कंपनी प्रधानमंत्री के चलाये अभियान डिजिटल इंडिया को सार्थक करती है। साथ ही सरकारी और निजी, दोनो ही क्षेत्रों मे सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में कार्य करती है। आज यह कंपनी रेलवे, रिटेल, मेडिकल, स्कूल, एनजीओ आदि मे सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और पाठशाला के सहयोग से टेक्निकल ट्रेनिंग में भी अग्रसर है।