वाराणसी। शहर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए बैंकों में बड़ी पहल की गई है। इसके तहत ऐहतियातन बैंककर्मियों एवं ग्राहकों के बीच दूरी बनाई गई है। इसके लिए काउंटर के सामने रस्सी बांधी गई है। साथ ही इससे पहले गेट पर सैनिटाइजर से सभी ग्राहकों का हाथ साफ किया जा रहा है। पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही ग्राहक को बैंक में जाने दिया जा रहा है। यह प्रक्रिया लगभग सभी विभागों एवं कार्यालयों में अपनाई जा रही है। इसके साथ ही स्वच्छता भी परिसर में काफी बढ़ा दी गई है। बॉडी टेंपरेचर भी जांच भी कई परिसरों में कराई जा रही है ताकि इसकी वजह से बीमार व्यक्तियों को लेकर सतर्कता बरती जा सके। अगर किसी व्यक्ति के शरीर का तापमान अधिक पाया जा रहा है उसको उपचार के लिए वापस भेज दिया जा रहा है।
बिजलीकर्मी का कोरोना के संदेह पर बीएचयू में कराया चेकअप
सहारनपुर से यहां आए एक बिजलीकर्मी का कोरोना के संदेह पर पूर्वांचल विवि निगम लिमिटेड ने बीएचयू में चेकअप कराया है। सबसे पहले उक्त कर्मचारी को शहर के एक सबसे बड़े निजी अस्पताल में ले जाया गया था, लेकिन वहां पर चिकित्सकों ने उपचार करने से मना कर दिया। इसके बाद उसे स्वास्थ्य विभाग की मदद से बीएचयू ले जाया गया। वहां प्रारंभिक उपचार एवं सैंपल लेने के बाद घर भेज दिया गया। वह यहां पर किराये पर रहता है, जहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर पूरे क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुरक्षित किया। वहीं इससे पहले बुधवार को वाणिज्यकर विभाग में भी एक कर्मचारी की जांच कराई है। इसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। तब तक के लिए उसे आइसोलेशन में घर पर ही रखा गया है।