अपने पिता की मौत पर नहीं रोने वालों को मरवा दी थी गोलियां, अब सनकी तानाशाह ने उनकी 10वीं पुण्यतिथि पर हंसने पर लगाई रोक


उत्तर कोरिया में किम जोंग उन का हैरान करने वाला फरमान सामने आया है। पूर्व नेता किम जोंग इल की 10वीं पुण्यतिथि पर फरमान जारी करते हुए लोगों के हंसने पर प्रतिबंध लगा दिया है। तानाशाह किम ने आदेश जारी किया है जिसके तहत उत्तर कोरिया के नागरिकों के 10 दिनों के लिए हंसने पर रोक लगा दिया गया है। सीमावर्ती शहर सिनुइजू के निवासी ने रेडियो फ्री एशिया को बताया कि उत्तर कोरियाई लोगों को शराब पीने, हंसने, किराने का सामान खरीदने या अवकाश गतिविधियों में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अगर कोई कानून तोड़ता है और हंसता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश है। आज यानी 17 दिसंबर (गुरुवार) पूर्व सर्वोच्च नेता किम जोंग इल की 10वीं पुण्यतिथि है।

अतीत में शोक की अवधि के दौरान शराब पीने या नशे में पकड़े जाने वाले कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था और उन्हें वैचारिक अपराधियों के रूप में माना जाता था। फिर उन्हें ले जाया गया और फिर कभी नहीं देखा गया। हालांकि, एक अन्य सूत्र ने दावा किया कि पुलिस ने शोक की अवधि के लिए “उचित मूड” सुनिश्चित करने के लिए महीने की शुरुआत में एक समान जनादेश लागू किया। उत्तर कोरिया ने किम जोंग इल 10वीं पुण्यतिथि के दिन कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है। इनमें उनकी फोटोग्राफी और कला का एक सार्वजनिक प्रदर्शन, एक संगीत कार्यक्रम और उनके नाम पर एक फूल ‘किमजोंगिलिया’ की प्रदर्शनी शामिल है।

जनाजे में आंसू नहीं बहाने वालों को मरवा दी थी गोली

साल 2011 में दिसंबर का सर्द महीना था दुनिया पर नये साल की खुमारी चढ़ने लगी लेकिन नार्थ कोरिया में सन्नाटा पसरा था। 17 दिसंबर की सुबह नार्थ कोरिया की बेचैनी बढ़ाने वाली थी। किम जोंग उन अपनी छोटी बहन किम यो जोंग के साथ प्योंगयांग काउंटी के पुस्तैनी विला में था। सामने नार्थ कोरिया का दूसरा तानशाह  किम जोंग इल आखिरी सांसे गिन रहा था। घड़ी की सुइयों ने जैसे ही 11 के कांटे को छुआ। किम जोंग उन के तानाशाह पिता की मौत हो गई। नार्थ कोरिया में मातम पसर गया। जब किम के पिता की हार्ट अटैक से मौत हुई तो बाहर की दुनिया में किसी को इस बात की खबर नहीं थी। इसकी खबर दो दिन बाद बाहरी दुनिया को नार्थ कोरिया द्वारा खुद बताए जाने के बाद ही पता चला। उस वक्त किम चाहता था कि उसके पिता का जब जनाजा निकले तो हर कोई रोए। लेकिन बहुत से ऐसे भी थे जो जनाजे में रोए नहीं। ऐसे लोगों को किम ने गोली मरवा दी थी।