गाजीपुर के जर्जर पुलिस थाने व कोतवाली होगी ध्वस्त:आईजी


गाजीपुर (काशीवार्ता)। सैदपुर नगर स्थित कोतवाली परिसर में शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक एसके भगत ने भले ही वार्षिक मुआयना किया हो, लेकिन उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अभी तक की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। यही नहीं उन्होंने मालाखाने के बाहर रखे असलहों को खुद ही उठाकर उसकी फायरिंग की पोजिशन के बारे में जानकारी ली। आईजी ने सीधे तौर पर कहा कि कोतवाली के जर्जर भवन ध्वस्त किए जाएंगे। साथ ही कोतवाली परिसर में वर्षों से निष्प्रोज्य वाहनों को नीलाम कराने का निर्देश दिया। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर एसपी को उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश दिया। आईजी के आने की खबर एसपी के कोतवाली में पहुंचने के बाद पहुंची। इसके बाद तैयारियां की गईं।
सबसे पहले आईजी ने परिसर में साफ-सफाई, आरक्षी बैरक, उपस्थिति व ड्यूटी रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, मालखाना, मेस, कार्यालय अभिलेख, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष आदि का निरीक्षण किया तथा असलहे व कारतूसों की संख्या की जानकारी ली। महिला हेल्पडेस्क पर जाकर रजिस्टर समेत फरियादियों की समस्याएं व उनके निस्तारण की स्थिति देखी। सभी पुलिसकर्मियों से बारी-बारी बातचीत भी की। उन्होंने समाधान दिवस के मामलों के निस्तारण की भी स्थिति देखी। साइबर अपराध के निस्तारण के बारे में भी जानकारी ली। पता चला कि सबसे ज्यादा साइबर अपराध के मामले यूनियन बैंक के हैं। इस दौरान क्षेत्राधिकारी बलिराम, कोतवाल तेज बहादुर सिंह, एसएसआई घनानंद त्रिपाठी समेत सभी उपनिरीक्षक मौजूद रहे। उधर एसपी ने बताया कि 20 दिसंबर के क्राइम मीटिंग की जाएगी। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे।