2100 करोड़ की सौगात देने आ रहे पीएम


वाराणसी। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद दिव्य काशी भव्य काशी अभियान के तहत आगामी 23 दिसम्बर को पीएम मोदी अपने दूसरे दौरे पर यहा आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी पिंडरा के करखियांव में 500 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले डेयरी (अमूल) प्लांट का शिलान्यास करने के साथ ही 2100 करोड़ की 25 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 1200 करोड़ की चार परियोजनाओं का शिलान्यास है जबकि 863 करोड़ रुपये की 21 परियोजनाए लोगों को समर्पित किया जाएगा। अमूल प्लांट के शिलान्यास के साथ भारतीय मानक ब्यूरो की तर्ज पर दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता के मानक की शुरूआत होगी। रामनगर के दूध प्लांट का संचालन बायो गैस से शुरू किया जाएगा। प्लांट का निर्माण 32 एकड़ भूमि में किया जाएगा। जिससे पूर्वांचल के पांच हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। प्लांट में अत्याधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी। करखियांव में बनने वाले दूध प्लांट की उत्पादन क्षमता पांच लाख लीटर की है। तैयारी है कि कंपनी हर गांव में दूध कलेक्शन सेंटर खोलेगी। इसके लिए हर गांव में दूध क्रय समिति बनाई जाएगी। दूध की खरीद स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रासेस (एसओपी) के तहत होगा।
पीएम मोदी बेनियाबाग में बनने वाली अंडर ग्राउंड पार्किंग का भी शिलान्यास करेंगे। इस पार्किंग से सबसे अधिक फायदा पुरानी काशी में रहने वालों को होगा। 16500 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनने वाली पार्किंग में 470 चार पहिया और 130 दो पहिया वाहनों को खड़ा किया जा सकेगा। इसके ऊपरी हिस्से में पार्क भी बना है, जिसमें ओपन जिम, योग गार्डन भी हैं। गोदौलिया, नई सड़क, गिरिजाघर जाने वाले लोग भी अपनी गाड़ी को यहां पार्क कर सकेंगे। पीएम मोदी 23 दिसंबर को सेवापुरी ब्लॉक के ग्रामीणों को घरौनी वितरण भी करेंगे। इसके साथ ही जिले भर के करीब 60 हजार लोगों को घरौनी मिल जाएगी।
इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
मोहनसराय से बौलिया तक सिक्सलेन और आगे से लहरतारा तक फोरलेन – 412.53 करोड़, वाराणसी भदोही मार्ग अकेलवा चौराहे से पांच सौ मीटर लागे तक- 269.10 करोड़, बनारस काशी संकुल करखियांव 500 करोड़, नवनिर्मित दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के रामनगर में बायो गैस पावर उत्पादन – 19 करोड़
इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण
काल भैरव वार्ड में जीर्णोद्धार का लोकार्पण, राजमंदिर में स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले काम, नदेसर तालाब, सोनभद्र तालाब के विकास और सौंदर्यीकरण, एडवांस सर्विलासं कैमरा, बेनियाबाग में अंडर ग्राउंड पार्किंग का निर्माण, 50 एमएलडी एसटीपी रमना का काम, पिंडरा तहसील में अधिवक्ताओं के लिए दो मंजिला बिल्डिंग, केंद्रीय तिब्बती अध्ययन संस्थान सारनाथ में नए भवन का लोकार्पण।