वाराणसी। आशीर्वाद नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में प्रधानाचार्य दीपाली सचान ने 13 से 18 दिसंबर 21 के मध्य स्पोटर््स वीक का आयोजन किया गया, जिसमें नर्सिंग छात्रों ने इनडोर एवं आउटडोर खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इनमें कैरम,बैडमिनटन,बैट बॉल वॉलीवाल, खो खो,टग आफ वार आदि शामिल थे। सभी छात्राओं ने अपनी पसंद की गतिविधियों में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। अन्तिम दिन विजेताओं को संस्था की डायरेक्टर डा.ऊषा गुप्ता, डा.एस.पी.गुप्ता, डा.शलभ गुप्ता, डा.कावेरी गुप्ता,डा.समीर गुप्ता, एवं डा. दीपाली गुप्ता ने उनकी उपलब्धि के लिये पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट दिये और साथ ही बताया कि खेल युवाओं की शिक्षा और विकास के केन्द्र में एक मौलिक भूमिका निभाता है।