वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ्रमें छात्रसंघ चुनाव टलने पर आज छात्रों ने जमकर हंगामा काटा। परिसर के प्रशासनिक भवन और कुलपति आवास पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने इस दौरान कुलपति आवास के बाहर रखी कुर्सियां भी तोड़ दीं। सोमवार की रात छात्रसंघ चुनाव टालने की जानकारी आने के बाद से ही परिसर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। प्रशासनिक भवन और कुलपति आवास पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने इस दौरान कुलपति आवास के बाहर प्रदर्शन करने के साथ ही चुनाव जल्द कराने की मांग करने के साथ ही नारेबाजी कर विवि प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। विरोध-प्रदर्शन की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षा कर्मियों ने छात्रों को समझाने बुझाने की कोशिश की। वहीं प्रशासनिक भवन और कुलपति आवास पर भारी फोर्स तैनात कर दिया गया। छात्रों ने इस दौरान परिसर में घूम घूमकर विरोध-प्रदर्शन और नारेबाजी की। प्रदर्शन के साथ ही छात्रों ने गेट के आगे बैठकर आवागमन भी बाधित करने की कोशिश की। सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों को वहां से हटाने का प्रयास किया तो छात्र उनसे नोंक झोक पर उतर आये। समाचार देने तक परिसर में हंगामे की स्थिति रही।