आयकर रिटर्न भरने के लिए प्रोत्साहित करें अधिकारी


वाराणसी (काशीवार्ता)। प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (लखनऊ क्षेत्र) आशीष वर्मा ने कहा कि कस्बों तक जाकर लोगों को आयकर रिटर्न भरने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। इसके लिए अधिकारी खुद नए लोगों से संपर्क करें, व्यापारिक संगठनों की सहायता से लोगों को आयकर रिटर्न भरने के फायदे गिनाएं। मंगलवार को मकबूल आलम रोड स्थित आयकर विभाग में नए भवन का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि लोगों को प्रेरित करने के लिए विभाग की ओर से शहरों में साइक्लोथॉन का आयोजन किया जा रहा है। लोगों को रिटर्न भरने से बैंकों से ऋण मिलने में आसानी जैसे फायदों को भी बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि गोरखपुर व अयोध्या में भी आयकर भवन बनाने की प्रक्रिया चल रही है। लखनऊ जोन अब तक 9000 करोड़ का राजस्व प्राप्त कर चुका है।
उन्होंने सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया। वर्चुअल माध्यम से प्रधान आयकर आयुक्त कानपुर शिशिर झा ने संबोधित किया। मुख्य आयकर आयुक्त वीके तिवारी, मुख्य आयकर आयुक्त (बरेली) जयंत डिड्डी, प्रधान आयकर आयुक्त (प्रयागराज) आभाकाला चंदा ने नए भवन की उपयोगिता पर विचार रखे। अपर आयकर आयुक्त लियाकत अली आफाकी ने कहा कि करदाताओं और कर सलाहकारों को नए भवन से सुविधा होगी।
कार्यक्रम का संचालन रेणुका ने किया। इस दौरान अतुलानंद स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सीजीएसटी कमिश्नर लल्लन कुमार, संयुक्त आयुक्त राजेंद्र कुमार, राहुल सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष चंद्र, श्रीहर्ष सिंह, आसिम जफर, अरविंद शुक्ला, आयकर अधिकारी अशोक कुमार यादव, राजकुमार सिंह, जीके बरुआ, राघवेंद्र सिन्हा, रविप्रकाश, अमलेश यादव आदि मौजूद रहे।