फिर आ रहा कोल्ड फ्रंट, बढ़ेगी ठंडी


वाराणसी। वाराणसी में फिर से एक कोल्ड फ्रंट आ रहा है। कारण कि एक और पश्चिमी विक्षोभ मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पहुंच गया। इसका असर दो दिन में काशी आ जाएगा। इसके साथ ही कड़ाके की ठंड फिर से शुरू हो जाएगी।
वहीं इस बार न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जाने की भी आशंका जताई जा रही है। खैर, न्यूनतम तापमान में बढ़ावा के कारण लोगों को ठंड से मामूली राहत मिली है। वैसे बुधवार की सुबह असमान में बादलों का डेरा भी शुरू हो गया। पश्चिमी विक्षोभ के कारण कश्मीर से लगातार ठंडी हवाएं आ रही है। इसके कारण काशी समेत पूरे पूर्वांचल में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। प्रसिद्ध मैसम विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय ने बताया कि एक विक्षोभ कश्मीर पहुंच गया है, जिसका असर 23 तक काशी में आ जाएगा। इसके साथ ही दूसरा विक्षोभ फिर से 24 व 26 दिसंबर को पहुंच जाएगा। ऐसे में लोगों को बहुत अधिक सावधान रहने की जरूरत है।
दो दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल व कॉलेज
वाराणसी। मौसम विभाग द्वारा आगामी तीन-चार दिनों तक भीषण शीतलहर की चेतावनी दी गई है, जिसके कारण दिन के तापमान में अत्यधिक गिरावट की सम्भावना है । अतएव आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 में उल्लिखित प्राविधानों के अन्तर्गत भीषण शीतलहर को देखते हुए 23 व 24 दिसंबर को जनपद में सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों एवं यू.पी. बोर्ड, सीबीएससी बोर्ड व आईसीएससी बोर्ड के अन्तर्गत संचालित समस्त विद्यालयों को बन्द करने का जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है।