गाजीपुर में जनसंख्या समाधान यात्रा पर हमला,वाहनों के टूटे शीशे


सुहवल/गाजीपुर (काशीवार्ता)। थाना क्षेत्र के कालूपुर तिराहे के पास जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा गाजियाबाद से निकली जनसंख्या समाधान यात्रा के काफिले पर अराजक तत्वों ने गुरुवार की सुबह अचानक हमला बोल दिया। वाहनों में जमकर तोड़फोड शुरू कर दिया। इससे काफिले में शामिल लोगों में अफरातफरी मच गई। इस हमले में काफिले में शामिल आधा दर्जन लोग चोटहिल हुए है। घटना के बाद यात्रा में शामिल जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी सहित सभी लोगों ने मार्ग को जाम कर धरना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह सहित एडीएम, सीओ सीटी, सुहवल प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय, एलआईयू, क्यूआरटी के साथ ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सपा पर बड़ा आरोप लगाया कि वाहनों में सपा के लगे झंडे सवार दर्जनों लोगों ने यात्रा पर हमला बोला। आरोप लगाया कि हमला करने वाले समाजवादी के गुंडे थे। पुलिस फोर्स की मौजूदगी में धरना अभी जारी है।