वाराणसी(काशीवार्ता)। वाराणसी पुलिस प्रशासन द्वारा विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए गोदौलिया-मैदागिन मार्ग पर नो व्हीकल जोन बनाना बिल्कुल न्याय संगत नहीं है। ऐसा करके अधिकारी केवल भीड़ से बचने के लिए अपना पल्ला झाड़ना चाहते हैं। इसको लेकर विभिन्न व्यापारिक संगठनों की बैठकें लगातार हो रही हैं। कुछ व्यापारी नेताओं ने कहा, हम इसके विरोध में अनशन, प्रदर्शन करेंगे और बात न बनी तो व्यापक बंद भी किया जाएगा ऐसे ही कुछ व्यापारियों से हुई बातचीत के प्रमुख अंश….
कारोबारियों की जान जोखिम में रहेगी: मुरलीधर
काशी सर्राफा मंडल के महामंत्री मुरलीधर सेठ ने कहा, इस तानाशाही वाले आदेश से व्यापारियों की जान हमेशा जोखिम में रहेगी। हमारी सराफा मंडियो में पूरे पूर्वांचल से व्यापारी आते हैं। इस तरह कैसे हम लोग कारोबार करेंगे। अभी भी मैदागिन से बुलानाला तक उचक्के सक्रिय
हैं। पुलिस प्रशासन उनकी सुधि ले और इस अविवेकपूर्ण आदेश को वापस ले।
एकतरफा यातायात व्यवस्था हो: अभय अग्रवाल
प्रतिष्ठित सराफा व्यवसाई कन्हैयालाल सर्राफा टूसों के अधिष्ठाता अभय अग्रवाल ने कहा, इस अदूरदर्शी आदेश से हर प्रकार का व्यवसाय ठप हो जाएगा और क्षेत्रीय जनता भी परेशान हो जाएगी। मेरा मानना है कि सभी से वार्ता कर एकतरफा यातायात प्रणाली या अन्य व्यवस्था सोच समझकर लागू की जाए। जिससे किसी को कोई परेशानी न हो।
आदेश वापस न हुआ तो बंदी होगी: बग्गा
वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने कहा कि पूर्व जिलाधिकारी प्रांजल यादव के समय भी ऐसा प्रस्ताव आया था जिसे व्यापारियों की मांग के बाद खारिज कर दिया गया। बिना सभी पक्षों, प्रबुद्ध नागरिकों से वार्ता किए यातायात नियंत्रण आदेश से लाखों लोग बुरी तरह प्रभावित होंगे। उनकी रोजी-रोटी छिन जाएगी। गोदौलिया-मैदागिन मार्ग पर दुपहिया वाहनों का चालन बंद करना अत्यंत कष्टकारी है।
मीडिया कर्मियों के वाहनों को भी रोक रहे: सुभाष सिंह
काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुभाष सिंह ने कहा, जहां एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि अधिकारी पत्रकारों, फोटोग्राफरों व अन्य मीडिया कर्मियों को कार्य करने में बाधा ना डालें वहीं गोदौलिया-मैदागिन मार्ग पर उनके दो पहिया वाहनों के जाने पर भी रोक लगाने से
समाचार संकलन में भारी दिक्कत आ रही है। इस आदेश को रद्द करना ही श्रेयस्कर होगा।
सर्राफा कारोबारियों के लिए संकट: अशोक अग्रवाल
प्रमुख सराफा व्यवसाई समाजसेवी व श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति अशोक जी अग्रवाल ने कहा कि चौक ठठेरी बाजार आदि में करोड़ों रुपए का सोने चांदी का कारोबार होता है साथ ही दिनभर नकदी लेकर बैंक आदि आना-जाना होता है, जो कि इस नए नियम के कारण काफी मुश्किल व जोखिम भरा हो
गया है।
सैकड़ों वर्ष पुराना साड़ी उद्योग समाप्त हो जाएगा: अरुण जैन
दिगंबर जैन समाज काशी के प्रधानमंत्री व नवकेतन साड़ी लक्खी चौतरा (चौक) के संचालक अरुण कुमार जैन ने कहा यातायात पुलिस द्वारा मनमाने ढंग से गुरूबाग सोनारपुरा आदि से वाहनों पर रोक लगाकर यहां तक बनारसी साड़ी की सबसे बड़ी मंडी चौक ठठेरी बाजार आदि क्षेत्रों में नो व्हीकल जोन करके सैकड़ों वर्ष पुराने इस व्यवसाय को ठप करने का प्रयास है। मंदिर के नाम पर ये कार्य पूर्णता: से अव्यवहारिक है। तत्काल वापस लेना चाहिए।
बनारसी साड़ी उद्योग बंद हो जाएगा: राजन बहल
बनारसी वस्त्र एसोसिएशन के महामंत्री राजन बहल ने कहा, गोदौलिया से चौक मैदागिन क्षेत्र के आसपास सैकड़ों वर्ष पुराना साड़ी उद्योग लाखों-करोड़ों का कारोबार करता है। इस नई व्यवस्था से वह पूरी तरह मर जाएगा। ऐसे आदेश से शहर के व्यापक क्षेत्र की जनता का आवागमन ठप हो जाएगा। हमारा ही नहीं अन्य उद्योग पर भी इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा। बिना बताए ऐसा आदेश देने वाले अधिकारियों का सरकार तुरंत तबादला करें, क्योंकि वह इस क्षेत्र में जहां भाजपा को नुकसान पहुंचा
रहे हैं।