यूपी में टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा की बड़ी बैठक, दिल्ली पहुंचे योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य


उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टी अब सक्रिय हो गई है। पहले चरण के उम्मीदवारों के लिए नामों पर मंथन लगातार किया जा रहा है। इन सब के बीच दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में उत्तर प्रदेश को लेकर एक कोर कमेटी की बैठक होने वाली है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के नेताओं के साथ-साथ केंद्रीय नेता भी शामिल होंगे। हालांकि खबर यह है कि इस बैठक में पहले चरण के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की जा सकती है। आपको बता दें कि कल उत्तर प्रदेश भाजपा कार्यालय में भी एक बैठक हुई थी जहां पर आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की गई थी। सूत्रों के मुताबिक आज के बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे पर मंथन हो सकता है।

इस बैठक में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री यानी कि केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा तथा उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह दिल्ली पहुंच चुके हैं। बैठक में इस बात पर भी फैसला हो सकता है कि योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा कहां से चुनाव लड़ेंगे। योगी आदित्यनाथ को लेकर अयोध्या, गोरखपुर और मथुरा की सीट पर कयास लगाए जा रहे हैं जबकि केशव प्रसाद मौर्य के लिए कौशांबी जिले की सिराथू सीट चर्चा में है। दिनेश शर्मा के लिए लखनऊ का कोई सीट तय किया जा सकता है। हालांकि इस बात को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है। 

कयास इस बात की भी लगाए जा रहे हैं कि आज की बैठक में कई विधायकों के टिकट काटने को लेकर भी फैसला हो सकता है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। ऐसे में माना जा सकता है कि दोनों नेता वर्चुअली जुड़ेंगे जबकि राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष और उत्तर प्रदेश से संगठन महासचिव सुनील बंसल बैठक में मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि आज की बैठक में एक-एक सीट के समीकरणों को ध्यान में रखते हुए संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की जाएगी।